कौन कितने जोर से मार सकता है थप्पड़, TV के लाइव शो पर भड़के एक्सपर्ट

इस टीवी शो में प्रतियोगी एक दूसरे को थप्पड़ मारते हैं. जिसे ज्यादा पॉइंट मिलते हैं, वो जीत जाता है. शो में कुछ नियम हैं, जो सभी प्रतियोगियों को मानने पड़ते हैं. प्रतियोगी को पूरे हाथ को फैलाकर सामने वाले के गालों पर थप्पड़ मारना होता है जो आंखों से नीचे, ठुड्डी से ऊपर गालों पर लगना चाहिए.

Advertisement
अमेरिका में थप्पड़ मारने की प्रतियोगिता (तस्वीर- ट्विटर) अमेरिका में थप्पड़ मारने की प्रतियोगिता (तस्वीर- ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों थप्पड़ मारे जाने के कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन्हें लेकर न्यूरोलॉजिस्ट और स्पोर्ट्स स्टार ने चिंता जताई है. ये वीडियो एक प्रतियोगिता से जुड़े हैं. इसमें हिस्सा लेने वाले लोग एक दूसरे को जितना हो सके, उतना जोर से थप्पड़ मारते हैं. वीडियो अमेरिका के एक टीवी शो के हैं. इसके कुल आठ एपिसोड हैं. शो बनाने वालों का कहना है कि ये सब असल में किया जा रहा है, कुछ भी स्क्रिप्टेड नहीं है. 

Advertisement

शो में दुनिया भर के लोग हिस्सा ले रहे हैं. यह स्टेज पर आकर ये साबित करने की कोशिश करते हैं कि इनसे ज्यादा तेज थप्पड़ कोई नहीं मार सकता. न्यूरोलॉजिस्ट क्रिस नोविन्सकी ने एक वीडियो शेयर किया है. उनका कहना है कि यह शो पूर्ण रूप से शोषण है और वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स शायद कभी पहले जैसा नहीं रहेगा. उन्होंने शो बनाने वालों को टैग करते हुए कहा कि उन्हें इस पर शर्म आनी चाहिए.

क्रिस ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से मस्तिष्क पर भी चोट लग सकती है. उन्होंने कहा, 'आगे क्या, कौन चाकू की मार झेल सकता है?' 

क्या हैं इस शो के नियम?

शो को नेवादा स्टेट एथलेटिक कमीशन से लाइसेंस मिला हुआ है. थप्पड़बाजी शुरू होने से पहले सिक्का उछालकर तय किया जाता है कि किसे पहले थप्पड़ मारना शुरू करना है. इसमें तीन राउंड होते हैं. हर एक राउंड में फाइटर को खुले हाथ से अपने प्रतिद्वंदी को थप्पड़ मारना होता है. पहले राउंड की लिमिट 30 सेकेंड की होती है.

Advertisement

इसमें आंखों से नीचे और ठुड्डी से ऊपर मारना होता है. नियम के अनुसार, पूरे हाथ से गाल पर थप्पड़ लगना चाहिए. थप्पड़बाजी के बाद प्रतियोगी के पास खुद को संभालने के लिए 30 सेकेंड का वक्त होता है, इसके बाद वो खुद फाइटर की पोजीशन में आ जाता है. विजेता का ऐलान 10 पॉइंट सिस्टम के आधार पर किया जाता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement