Shahabuddin daughter marriage: शहाबुद्दीन की बेटी की शाही अंदाज में शादी, हाथी-घोड़ों के साथ पहुंचेंगे बाराती

शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब की शादी सोमवार को शाही अंदाज में हो रही है. हाथी-घोड़े के साथ बाराती पहुंचने वाले हैं, और जगह-जगह इनके स्वागत का इंतजाम किया गया है.

Advertisement
मोहम्मद शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब. मोहम्मद शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब.

aajtak.in

  • सीवान ,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • मोहम्मद शहाबुद्दीन की बेटी की शादी
  • बाहुबली फ‍िल्म के सेट के तरह सजा पंडाल

बिहार के बड़े नेता रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब की शाही अंदाज में शादी और पुत्र ओसामा शहाब की रिसेप्शन पार्टी (वलीमा) सोमवार को होगी जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. बारातियों के स्वागत के लिए बाहुबली फ़िल्म सेट की तरह पूरा पंडाल सज-धज कर तैयार हो चुका है. 

राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद खालिद ने बताया कि साहब की बेटी की शादी में आरसीपी सिंह,अल्पसंख्यक समाज के मंत्री जमा खान सहित कई मंत्री आ रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निमंत्रण दिया गया है लेकिन उनकी तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है.

Advertisement

तेजस्वी-तेजप्रताप भी शादी में होंगे शामिल

राजद नेता मोहम्मद खालिद ने बताया कि इस शादी में चार चांद लगाने के लिए प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव के साथ पूरे बिहार भर के राजद के कई विधायक शामिल होंगे, सभी अतिथियों के लिए जोरदार तैयारी की गई है.

शादी की तैयारी.

500 चूल्हे पर बनेगा मांसाहारी व शाकाहारी खाना

इस शाही शादी में लोगों को खाना खिलाने के लिए 500 चूल्हे तैयार किये गए हैं जिसमें मांसाहारी व शाकाहारी खाना तैयार किया जाएगा. बंगाल, उत्तर प्रदेश के लखनऊ व बाहर के कई जगहों से कुक को बुलाया गया है जो कि तरह-तरह के व्यंजन बनाएंगे. 

बारातियों का जगह-जगह होगा स्वागत

बता दें क‍ि मोतिहारी के रानी कठी के राजघराने कहे जाने वाले मोहम्मद इफ्तेखार के बेटे मोहम्मद शादमान की जब बारात निकलेगी और सीवान में जैसे ही प्रवेश करेगी तो बड़हरिया के तेतहली में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मोहम्मद मोबिन व उनकी टीम के द्वारा फूलों की बरसात कर व आतिशबाजी कर बारातियों का स्वागत किया जाएगा. बारात में सैकड़ों घोड़े व हाथी शामिल होंगे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 2 बजे तक बारात प्रतापपुर गांव पहुंचेगी. वहीं आज 12 बजे दिन से ही लोगों को खाना खिलाने का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा. 

इनपुट: सीवान से चंदन कुमार की र‍िपोर्ट 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement