Hamas आतंकियों ने उड़ाया अमेरिकी इजरायली शख्स का हाथ, सामने आया शॉकिंग VIDEO

Hamas Terror Footage: 7 अक्टूबर की सुबह नेगेव डिजर्ट में आयोजित म्यूजिक फेस्टिवल में गोलीबारी करने के तुरंत बाद हमास के आतंकवादियों ने बंदूक की नोक पर हर्ष को अगवा कर लिया था.

Advertisement
हर्ष का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है (तस्वीर- Family Handout, CNN) हर्ष का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है (तस्वीर- Family Handout, CNN)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

एक अमेरिकी इजरायली शख्स का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. ये हमास के आतंकियों द्वारा उसे कब्जे में लिए जाने के बाद का है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे आतंकियों ने उसके हाथ को विस्फोटक से उड़ा दिया. वीडियो में शख्स काफी डरा हुआ लग रहा है. इसका नाम हर्ष गोल्डबर्ग-पोलिन है. 7 अक्टूबर की सुबह नेगेव डिजर्ट में आयोजित म्यूजिक फेस्टिवल में गोलीबारी करने के तुरंत बाद हमास के आतंकवादियों ने बंदूक की नोक पर हर्ष को अगवा कर लिया था. 

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें एक ट्रक में बिठाया गया. वीडियो में उनके कटे हुए बाएं अंग की हड्डी उभरी हुई दिख रही है. वीडियो को सीएनएन के एंडरसन कूपर ने जारी किया है. आतंकियों ने म्यूजिक फेस्टिवल में एक बम शेल्टर पर हमला किया था. जहां लोग खुद को बचाने के लिए छिपे हुए थे. तभी हर्ष का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया. कूपर की टीम ने ये वीडियो वहां बाद में आए इजरायली सैनिक के फोन से बनाया था. 

इसमें हमास के कई आतंकी हर्ष से पहले कुछ लोगों को ट्रक में खसीटकर बिठाते दिख रहे हैं. इन लोगों को गाजा ले जाया गया. कूपर ने जब हर्ष के माता पिता का इंटरव्यू लिया, तब उन्हें याद आया कि उनके पास 23 साल के एक शख्स का वीडियो है. इसके बाद उन्होंने हर्ष के माता पिता को ये वीडियो भेजा. जिसमें उनका बेटा खून से लथपथ दिख रहा था. उन्होंने उसे पहचान लिया. उन्हें लगा था कि बेटा लापता हो गया है. लेकिन वो गाजा में हमास के कब्जे में है. 

Advertisement

हर्ष के पिता ने कहा, 'यह काफी भयानक है. एक माता-पिता का ये देखना कि उनका बच्चा बंदूक की नोक पर है, एक हाथ से... जिस संयम के साथ वो अपने पैरों पर चल रहा है, अपने एक कमजोर हाथ से खुद को ट्रक पर खींच रहा है.' बेटे के ऐसे हावभाग के पीछे का कारण वो उसे लगे सदमे को बता रहे हैं. इनका कहना है कि ये अपने बेटे को वापस घर लाना चाहते हैं. हमास ने हर्ष सहित करीब 200 लोगों को बंधक बनाकर गाजा में रखा हुआ है. उसके आतंकियों ने हमले के बाद देश के भीतर घुसकर लोगों का नरसंहार किया था. तभी से इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement