लोगों के सामने शार्क ने उगला इंसान का हाथ, उस पर बने टैटू से सुलझी मर्डर मिस्ट्री

शार्क को दूर दूर से देखने के लिए जो लोग एक्वेरियम में आए थे, वो ये नजारा देख हैरान रह गए. शार्क ने सबके सामने उलटी की. उसने एक इंसान का हाथ उगला. इस शार्क को एक मछुआरे ने ऑस्ट्रेलिया में पकड़ा था.

Advertisement
शार्क की उलटी में निकला इंसान का हाथ (तस्वीर- Sydney Police, Getty Images) शार्क की उलटी में निकला इंसान का हाथ (तस्वीर- Sydney Police, Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

एक शार्क को पकड़कर एक्वेरियम में रख दिया गया था, ताकि यहां आने वाले लोग उसे देख सकें. ये शार्क यहां आने के बाद बीमार पड़ गई. उसने उलटी की और इंसान के हाथ को उगला. जिसे देखकर लोग काफी हैरान रह गए. इस हाथ पर बॉक्सर का टैटू बना हुआ था. शार्क को दूर दूर से देखने के लिए जो लोग एक्वेरियम में आए थे, वो ये नजारा देख हैरान रह गए. इस शार्क को एक मछुआरे ने ऑस्ट्रेलिया में पकड़ा था. जिसके बाद उसे 1935 में सिडनी के एक्वेरियम में लाया गया. यहां लाए जाने के बाद ही शार्क ने अजीब व्यवहार करना शुरू कर दिया. उसे लोगों की भीड़ देख रही थी. 

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, अचानक शार्क ने लोगों के सामने ही उलटी कर दी. उसने इंसान का कटा हुआ हाथ उगला. जांचकर्ताओं ने इस बात की जांच शुरू कर दी थी कि वास्तव में ये कटा हुआ हाथ किसका है. उन्होंने पाया कि इसे चाकू से काटा गया था, जिसके चलते उन्होंने हत्या की जांच शुरू की. हालांकि, घटना के बाद एक्वेरियम के मालिकों ने शार्क को मार डाला और उसके शव का भी निपटारा कर दिया, जिससे जांच प्रभावित हुई. फिंगर प्रिंट्स से पुष्टि हुई कि ये हाथ जेम्स 'जिम' स्मिथ नामक शख्स का था. वो एक पूर्व मुक्केबाज और अपराधी था, जो 7 अप्रैल, 1935 से लापता था. 

प्रारंभिक जांच में सिडनी के एक व्यवसायी रेजिनाल्ड विलियम लॉयड होम्स की तरफ शक गया. होम्स धोखाधड़ी और तस्करी के लिए जाना जाता था. पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब रही क्योंकि होम्स ने कई बार इंश्योरेंस से जुड़े घोटालों के लिए स्मिथ को काम पर रखा था. 7 अप्रैल, 1935 को स्मिथ को आखिरी बार अपराधी पैट्रिक फ्रांसिस ब्रैडी के साथ एक होटल में शराब पीते और ताश खेलते हुए देखा गया था. उसने अपनी पत्नी को बताया था कि वो मछली पकड़ने जा रहा है.

Advertisement

पुलिस को संदेह था कि ब्रैडी के किराए के कॉटेज में स्मिथ की मौत हो गई है. लेकिन उसका शव नहीं मिला था. उसी साल 16 मई को ब्रैडी को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर स्मिथ की हत्या का आरोप लगाया गया. ब्रैडी ने कुछ दिनों बाद सिर में गोली मारकर अपनी जान लेने की कोशिश की, हालांकि गोली उसके माथे की हड्डी में जा लगी और वो बच गया. होम्स ने पुलिस को बताया कि ब्रैडी ने स्मिथ की हत्या की है. 

उसके शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया और समुद्र में फेंकने से पहले एक लकड़ी के बक्से में डाल दिया. उसने दावा किया कि ब्रैडी कटा हुआ हाथ लेकर उसके घर आया था और 500 पाउंड नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी. हालांकि बाद में होम्स भी अपने घर में मृत मिला. वो इस मामले में बड़ा गवाह था. उसकी मौत को आत्महत्या बताया गया. लेकिन बाद में पता चला कि वो एक हत्या थी. बाद में ब्रैडी को स्मिथ और होम्स की मौत के मामलों में सबूतों की कमी के आधार पर बरी कर दिया गया. उसकी 1965 में मौत हुई थी. और वो तब तक खुद को बेगुनाह बताता रहा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement