कचरा जमा करने की ऐसी आदत... करोड़ों के घर को बना दिया कबाड़खाना, परेशान पड़ोसी फ्लैट बेचकर भागे

शंघाई के एक पॉश इलाके में करोड़ों के आलीशान घर को एक महिला ने अपने अजीब आदत की वजह से कबाड़खाना बना दिया.

Advertisement
घर को बना दिया कबाड़खाना (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर ) घर को बना दिया कबाड़खाना (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर )

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

संघाई के एक पॉश इलाके में एक महिला अकेली एक बड़े से फ्लैट में रहती है. उनकी कुछ आदतें इतनी अजीब है कि आसपास रहने वाले लोग इससे तंग आ गए. लोगों ने काफी शिकायत की, फिर भी उनकी आदत में कोई सुधार नहीं हुआ. 

दरअसल, 60 साल की चेंग नाम की महिला पिछल कुछ वर्षों से कूड़ा, कचरा और गंदे अपशिष्ट पदार्थ अपने घर में जमा कर रही है. उनकी इस अजीब आदत से पड़ोसी काफी परेशान हो गए और उनकी शिकायत तक की. पड़ोस में कूड़ा-कचरा रखने वाली महिला के कारण उनके पड़ोसी इतने तंग आ गए कि  उनमें से कुछ को अपने फ्लैट बेचने पर मजबूर होना पड़ा है.

Advertisement

42 करोड़ का है घर 
महिला अपने अस्वास्थ्यकर व्यवहार से लोगों को परेशान कर रही हैं. हालांकि, शंघाई टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पड़ोसी महिला को कूड़ा-कचरा घर लाने तथा अपने फ्लैट और सार्वजनिक गलियारे में जमा करने से रोकने के लिए कुछ नहीं कर सके. महिला  शहर के हुआंग्पू जिले में रहती हैं और उनके 157 वर्ग मीटर के घर की कीमत 36 मिलियन युआन (42 करोड़ रुपये) है. 

25-25 लाख के सोफे को बना दिया कबाड़
चेंग की ली नामक एक पड़ोसी ने मीडिया को बताया कि वह कार्डबोर्ड से लेकर बोतलों और प्लास्टिक की थैलियों से लेकर खाने के कचरे तक हर तरह की गंदगी उठाती है. उनका फ्लैट कचरे से भरा हुआ है, बाथटब में और एक महंगे सोफे पर भी उन्होंने कचरा भर रखा है. उनका सोफा इटली से इंपोर्ट किया गया था और जिसकी कीमत 200,000 युआन (25 लाख) से ज़्यादा है.

Advertisement

घर के बाहर भिनभिनाती रहती है मक्खियां
ली ने बताया कि उनके घर और बाहर गलियारे में मक्खियां, मच्छर, तिलचट्टे और सेंटीपीड आम तौर पर देखे जाते हैं. यहां तक कि दालान में मरे हुए चूहे भी दिख जाते हैं. वहां के सोसाइटी के एक अधिकारी के अनुसार, चेंग जिस 16वीं मंजिल पर रहता है, वहां पूरी तरह से बदबू आती है.
 
आसपास के लोग फ्लैट बेचकर भागे
अधिकारी ने कहा कि पहले 15वीं मंजिल पर रहने वाला एक युवा जोड़ा इस गंदे माहौल को बर्दाश्त नहीं कर सका, इसलिए उन्होंने अपना फ्लैट बेच दिया और वहां से चले गए. अधिकारी ने कहा कि उन्होंने चेंग को चेतावनी दी थी कि वह सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा हैं, लेकिन उसने सुनने से इनकार कर दिया और उसने उस जगह को आग लगाने की धमकी दी.

बेटी ने घर में आग लगाने की दी थी धमकी
एक अन्य अधिकारी के अनुसार, उन्होंने 2023 में चेंग की बेटी से संपर्क किया और उसे अपनी मां को सफाई के लिए राजी करने को कहा. पहले तो बेटी मदद करने के लिए तैयार हो गई, लेकिन बाद में उसने अपना मन बदल लिया और कहा कि वह अपनी मां के मामलों में दखल नहीं देना चाहती.

Advertisement

पति से अलग रहती है महिला
चेंग अपने पति से अलग रहती हैं, जिनसे समिति ने हाल ही में संपर्क किया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि वह जून की शुरुआत में उनका इलाज करवाने के लिए सहमत हो गए हैं. चेंग ने लम्बे समय तक कूड़ा जमा करने की बात से इनकार किया है. उन्होंने अपने घर पर एक संवाददाता से कहा कि मैं बस सामान साफ ​​कर रही हूं.वे मुझे पागलखाने ले जाना चाहते हैं. आप देखिए वे कितने क्रूर हैं. सामुदायिक समिति ने गंदगी को साफ करने के लिए कई प्रयास किए लेकिन चेंग ने घर में कबाड़ जमा रखा जारी रखा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement