'बिल्लियों को माइक्रोवेव में रखकर टॉर्चर करता है', गर्लफ्रेंड ने खोला Kitten Killer का राज

अमेरिका के एक शख्स पर आरोप लगा है कि उसने लगभग 6 बिल्ली के बच्चों को तड़पाकर मार डाला. वह मारने से पहले उन्हें बिल्लियों को माइक्रोवेव में रखकर टॉर्चर करता था.

Advertisement
थॉमस मोर्टेल थॉमस मोर्टेल

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

एक 22 वर्षीय व्यक्ति को आधा दर्जन बिल्ली के बच्चों को मारने और कुछ को माइक्रोवेव में रखकर टॉर्चर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इलिनोइस में जन्मे थॉमस मार्टेल पर कम से कम छह बिल्ली के बच्चों को मारने का आरोप लगाया गया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब थोमस की गर्लफ्रेंड ने पुलिस को उसके एक भयानक गंध वाले बैग के बारे में बताया था. पुलिस ने थॉमस के घर पहुंचकर बैग को ढूंढा तो उसमें बिल्ली के शरीर के अंग थे.

Advertisement

Kitten Killer पर जानवरों पर अत्याचार के मामले दर्ज

शिकागो पुलिस ने कहा कि मार्टेल पर जानवरों पर अत्याचार के चार मामले और जानवरों के प्रति अत्यधिक क्रूरता के दो आरोप लगाए गए हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, मार्टेल द्वारा कथित तौर पर मारे गए सभी बिल्ली के बच्चों का नाम शेली था और वह खरीदे गए हर बिल्ली के बच्चे को यही नाम देता था.

'बिल्लियों को मारने में मजा आता है'
 
शिकागो के अधिकारियों को कथित तौर पर मार्टेल के अपार्टमेंट में एक बैग में तीन बिल्ली के बच्चों के शव मिले. अभियोजकों के अनुसार, मार्टेल ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड को बताया कि उसे कथित तौर पर "बिल्लियों को मारने में मजा आता था, और जब वह आठ साल का था तब से वह ऐसा ही कर रहा है".

Advertisement

'मारने से पहले माइक्रोवेव करता है'

मार्टेल की गर्लफ्रेंड ने शिकागो पुलिस विभाग में उसके खिलाफ पशु क्रूरता का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. उसने ही पुलिस को बताया कि थॉमस बिल्लियों को प्लास्टिक बैग में भरने से पहले माइक्रोवेव करता है. उसकी गर्लफ्रेंड को पहली बार ये जानकारी तब लगी जब किसी ने उसे एक वीडियो भेजा जिसमें थॉमस एक तकिए के कवर में डालकर बिल्ली को झील में फेंक रहा था. 

बिल्ली के साथ तस्वीर पर लिखी थी ये बात

मार्टेल की प्रेमिका को कथित तौर पर जीवित चौथे बिल्ली के बच्चे के साथ मार्टेल के ग्राफिक वीडियो और तस्वीरें मिलीं, जिनमें से एक पर लिखा था "उसकी हत्या करने से ठीक पहले."  

मामला कोर्ट में जाने पर थॉमस के निजी बचाव वकील, ब्रैंडन ब्राउन ने न्यायाधीश मैक्कार्थी को बताया कि मार्टेल अपना मेंटल ट्रीटमेंट शुरू करने वाले हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन पर पहले कोई आपराधिक दोषसिद्धि नहीं हुई है. न्यायाधीश मैक्कार्थी ने उसकी जमानत राशि $7,500  (6 लाख रुपये) निर्धारित की.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement