महिला टीचर को ये कहकर 'चिढ़ाते' थे छात्र, सच जानकर रो पड़ी! जानें मामला

एक टीचर ने बताया कि किस तरह उसके छात्र उसे खास नाम देकर चिढ़ाते हैं और जब वह पीछे मुड़कर देखती हैं तो उनपर हंसते हैं. हालांकि जब उन्हें उस खास नाम का मतलब पता लगा तो वह हैरान रह गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (फोटो-Getty) सांकेतिक तस्वीर (फोटो-Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

 स्कूलों में बच्चे अपने टीचर को चिढ़ाने के लिए कई बार अजीब नाम दे देते हैं. कई बार किसी खास टीचर के लिए प्यारा निक नेम भी रख लेते हैं. हाल में एक महिला टीचर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. महिला ने रेडिट पर पूरा किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि कैसे उनके स्कूल में सारे बच्चे उन्हें 'Goat'कहते है. स्कूल में ये किसी मजाक की तरह है. 

Advertisement

पीछे मुड़कर देखती हूं तो सब हंसने लगते हैं

उन्होंने लिखा- जब भी वह क्लास में मुझे 'Goat' कहते, मैं पीछे मुड़कर देखती हूं और सारे स्टूडेंड हंसने लगते हैं. मुझे ये अजीब सा मजाक समझ नहीं आता था. उन्होंने आगे लिखा-  वे सभी अच्छी छात्र है और मेरा उनसे काफी अच्छा संबंध है. ऐसे में समझना मुश्किल है कि ये सारे लोग मेरा मजाक क्यों बनाते हैं. टीचर के इस  पोस्ट पर कमेंट्स की बौछार लग गई. किसी ने लिखा- आपको नहीं पता.. 'Goat'का मतलब होता है-  Greatest Of All Time, यानी हमेशा सबसे बेहतर टीचर. 

'मेरे तो आंसू ही आ गए'

इसे पढ़ते ही टीचर ने जवाब दिया- हे भगवान मुझे ये नहीं पता था, ये बच्चे मुझे कितना प्यार करते हैं, ये जानकर मेरे आंसू निकल आए हैं. मुझे नहीं पता था कि ये बच्चे मुझे इतने समय से कांप्लिमेंट दे रहे थे. मुझे कमेंट में ये बताने के लिए आपका धन्यवाद. उन्होंने आगे लिखा- मैं बहुत ही मन से अपने बच्चों को पढ़ाती हूं. इसलिए ये जानकर बहुत अच्छा लगा.

Advertisement

'ये बच्चे कितने क्यूट हैं'

अन्य लोगों ने भी पोस्ट पर ढेरों कमेंट किए. किसी ने लिखा- आप जरूर बहुत बेहतरीन टीचर हैं तभी आपको छात्रों से इतना प्यारा नाम मिला है. एक यूजर ने लिखा- ये बच्चे कितने क्यूट हैं. मुझे अपने फेवरेट टीचर की याद आ गई. हमने भी उन्हें खास नाम दिया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement