'रुक जाओ विवेक बिंद्रा...' संदीप माहेश्वरी ने Video में विवाद को बताया सच और झूठ की लड़ाई

sandeep maheshwari vivek bindra: विवेक बिंद्रा ने यूट्यूब कम्युनिटी पर पोस्ट कर संदीप माहेश्वरी के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही. फिर माहेश्वरी ने कुछ ट्वीट और किए. विवेक बिंद्रा ने एक वीडियो अपलोड कर संदीप माहेश्वरी को जवाब दिया.

Advertisement
संदीप माहेश्वरी वीडियो पोस्ट कर विवेक बिंद्रा पर बोले (तस्वीर- यूट्यूब) संदीप माहेश्वरी वीडियो पोस्ट कर विवेक बिंद्रा पर बोले (तस्वीर- यूट्यूब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच जारी विवाद की आंच अब सोशल मीडिया तक पहुंच गई है. लोग हैशटैग के साथ अपनी बात रख रहे हैं. वो अपने अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं. ये पूरा विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब 9 दिन पहले माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया.

वीडियो में दो लड़के बताते हैं कि उन्होंने 'एक बड़े यूट्यूबर' से कोर्स खरीदा था. लेकिन उन्हें इससे कोई फायदा नहीं हुआ. वो 'बिजनेसमैन की बजाय सेल्समैन बना रहे हैं'. एक लड़के ने कोर्स को 50 हजार रुपये और दूसरे ने 35 हजार रुपये में खरीदने की बात कही. 

Advertisement

इन्होंने कहा कि इनसे प्रोडक्ट के तौर पर कोर्स आगे और लोगों को बेचने के लिए कहा जाता है. ये सब एक मल्टी लेवल मार्केटिंग की तरह है. इस पर संदीप माहेश्वरी हैरानी जताते हैं कि ये तो एक बड़ा स्कैम है. इसे रोका जाना चाहिए. वो इसके बाद यूट्यूब कम्युनिटी पर पोस्ट कर कहते हैं कि उन पर वीडियो हटाने का दबाव डाला जा रहा है.

कुछ लोग उनके घर भी आए हैं लेकिन वो इसे नहीं हटाएंगे. फिर विवेक बिंद्रा ने यूट्यूब कम्युनिटी पर पोस्ट कर संदीप माहेश्वरी के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही. इसके बाद माहेश्वरी ने कुछ ट्वीट और किए. फिर विवेक बिंद्रा ने एक वीडियो अपलोड कर संदीप माहेश्वरी को जवाब दिया. 

इन सबके बाद एक दिन पहले संदीप माहेश्वरी ने भी एक वीडियो अपलोड किया है. इसमें वो विवेक बिंद्रा को जवाब देते दिख रहे हैं. इसमें वो कहते हैं, 'कुछ लोगों को लग रहा है कि ये लड़ाई मेरे और विवेक बिंद्रा के बीच है, उन्हें भी ऐसा ही लगता है, लेकिन ऐसा नहीं है. ये लड़ाई वास्तव में सच और झूठ की है.

Advertisement

सही और गलत की है. स्कैम ये है, एक प्रोडक्ट है आपको पसंद नहीं है लेकिन आपने खरीद लिया. फिर आपसे कहा जा रहा है कि अगर पैसा वापस चाहिए तो अपने जैसे चार लोगों को बेचो.' 

अपने इस वीडियो में माहेश्वरी ने विवेक बिंद्रा पर खुलकर बात की. उन्होंने उनके नाम के आगे लगने वाले डॉक्टर से लेकर दस दिन में एबीए कराए जैसे के कोर्स तक, लगभग सभी मुद्दों पर बात की.

साथ ही ऐसे लोगों से भी बात की जिन्होंने उनका कोर्स खरीदा था. उन्होंने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा, हैशटैग स्टॉप विवेक बिंद्रा. इसके बाद उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर भी यही ट्रेंड करने को कहा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement