जब भालू ने किया हमला... शख्स ने मरने का नाटक कर ऐसे बचाई जान, भाग निकला चंगुल से

एक शख्स पर जब खतरनाक भालू ने हमला कर दिया तो उसने अपनी सूझबूझ से किसी तरह खुद की जान बचाई. यह घटना रूस की राजधानी मॉस्को के पास के एक बर्फीले इलाके की है.

Advertisement
भालू के चंगुल से ऐसे बचकर निकला शख्स (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर) भालू के चंगुल से ऐसे बचकर निकला शख्स (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

रूस की राजधानी मॉस्को के निकट इन दिनों भालूओं की आबादी में इजाफा होने लगा है. यही वजह है कि ये खतरनाक जंगली जानवर इंसानों के लिए वहां खतरा बनता जा रहा है. हाल के दिनों में भालूओं के हमले की घटनाएं बढ़ी हैं. ऐसी ही एक घटना में एक युवक अपनी सूझबूझ की वजह से बाल-बाल बचा.

दरअसल, भालू के हमले में जख्मी हुए शख्स ने मृत होने का नाटक करके खुद को भालू से बचा लिया, लेकिन बुरी तरह से घायल भी हो गया. स्थानीय मीडिया और निवासियों ने बताया कि मॉस्को से लगभग 125 किमी दूर एक जंगल में भूरे भालू ने एक रूसी व्यक्ति पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया.

Advertisement

मृत होने का नाटक कर बचाई अपनी जान
राजधानी के आसपास के क्षेत्र में भालूओं के दिखने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. चूंकि, रूस के अधिकांश भागों में भालू का शिकार करने की अनुमति है, लेकिन मॉस्को क्षेत्र में इस पर प्रतिबंध है.  एक स्थानीय समाचार वेबसाइट ने घायल व्यक्ति के चाचा के हवाले से बताया कि जिस व्यक्ति पर भालू ने हमला किया था, उसने मृत होने का नाटक कर खुद को भालू के चंगुल से निकाला. 

जंगल में हिरणों के सींग इकट्ठा करने गया था शख्स
घायल शख्स पिछले सप्ताह हिरणों के सींग इकट्ठा करने जंगल गया था. कुछ रूसी लोग सींग इकट्ठा करने के लिए जंगल में जाते हैं, जिनमें से एक जोड़ी सींग 15,000 रूबल (178 डॉलर) तक बिक जाती है, जो रूस के न्यूनतम मासिक वेतन का लगभग दो-तिहाई है.

Advertisement

भालू ने पीछे से कर दिया हमला
इसलिए जब वह अपने सींग निकालने के काम में व्यस्त था, तभी पीछे से भालू ने उस पर हमला कर दिया. पीड़ित के रिश्तेदार ने बताया कि उसने उसके सिर को कुतरना शुरू कर दिया, फिर उसे पलट दिया और उसका चेहरा खाने लगा. किसी तरह पीड़ित शख्स ने मरने का नाटक किया. तब जाकर भालू ने उसे मरा हुआ समझ अकेला छोड़ दिया.

किसी तरह बच पाई जान 
रूसी मीडिया ने बताया कि घायल व्यक्ति ने आपातकालीन सेवाओं को फोन किया और घंटों तक इंतज़ार किया, जबकि आपातकालीन दल येरेमीवो गांव के पास जंगल में पैदल ही उसकी तलाश करते रहे. फिर उसे हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया. इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement