ट्रेन में म‍िला लाखों का कैश और ज्वैलरी भी नहीं ड‍िगा पाई ईमान, आरपीएफ ने क‍िया वापस

रामपुर आरपीएफ पुलिस ने एक महिला के साढ़े 6 लाख रुपये नक़द और एक लाख की ज्वैलरी से भरा बैग जो ट्रेन में छूट गया था, वह उसे वापस कर दिया. बैग पाकर महिला के चेहरे पर खुशी थी. उसने आरपीएफ पुलिस का धन्यवाद किया.

Advertisement
आरपीएफ ने मह‍िला को वापस सौंपा रुपयोंं से भरा बैैग.   आरपीएफ ने मह‍िला को वापस सौंपा रुपयोंं से भरा बैैग.

आमिर खान

  • रामपुर ,
  • 10 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST
  • साढ़े 6 लाख रुपये नक़द और एक लाख की ज्वैलरी का भरा बैग ट्रेन में छूटा
  • रामपुर आरपीएफ पुलिस ने मह‍िला को बैग क‍िया वापस

अकसर पुलिस के बारे में नेगेटिव सोच ही देखने को म‍िलती है लेकिन आरपीएफ पुलिस की ईमानदारी की चर्चा पूरे रामपुर में लोग कर रहे हैं. ट्रेन में आरपीएफ को 6.5 लाख रुपयों से भरा बैग म‍िला तो आरपीएफ ने बैग को महिला के सुपुर्द कर द‍िया.

रामपुर आरपीएफ पुलिस ने एक महिला के साढ़े 6 लाख रुपये नक़द और एक लाख की ज्वैलरी से भरा बैग जो ट्रेन में छूट गया था, वह उसे वापस कर दिया. बैग पाकर महिला के चेहरे पर खुशी थी. उसने आरपीएफ पुलिस का धन्यवाद किया.

Advertisement

रामपुर में गाड़ी संख्या 05013 रानीखेत एक्सप्रेस में s3/64 सीट पर एक महिला यात्री का सामान छूट गया था जिसको एस्कोर्टिंग पार्टी हेड कांस्टेबल रमेश चंद, कांस्टेबल देशराज मीणा, हेड कांस्टेबल उपेंद्र सिंह द्वारा पोस्ट रामपुर पर जमा किया गया. जब आरपीएफ ने सामान चेक कराया तो उसमें एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ा कान के टॉप्स कीमत लगभग 1 लाख तथा साढ़े 6 लाख रुपये नकद थे. 

ट्रेन छूटी तो रुपयों से भरा बैग भी गया  

सामान को लेने के लिए एक दिल्ली निवासी महिला दीपा जोशी ओर उनके देवर शेखर चंद्र जोशी आ गए. उन्होंने बताया कि हापुड़ में कोच बदलने के दौरान महिला के देवर गिर गए थे जिससे उनकी व उनकी भाभी की ट्रेन छूट गई. 

वहीं, इस मामले पर आरपीएफ इंचार्ज राकेश कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दीपा अपने देवर के साथ दिल्ली कैंट से काठगोदाम जा रही थीं. इनके देवर जनरल कोच में थे जिनको यह स्लीपर कोच में चेंज करा रही थीं. उनका सामान लेने के लिए यह हापुड़ में उतरी थीं.

Advertisement

इस दौरान उनके देवर गिर गए और सामान कोच में ही रह गया और गाड़ी चल दी. इस वजह से ये हापुड़ स्टेशन पर उतर गईं. इन्होंने वहां पर आरपीएफ हापुड़ से संपर्क किया. उन्होंने रामपुर की टीम से संपर्क किया. उनका सामान S3 कोच में सीट नंबर 64 पर रखा हुआ था. उस सामान को स्टाफ ने अपने सुपुर्दगी में ले लिया. उसके बाद उन्होंने महिला को मैसेज कर दिया कि उनका सामान सुरक्षित है और वे रामपुर से आकर ले सकते हैं. उनके सामान में साढ़े 6 लाख रुपये नकद थे.  लगभग एक लाख रुपये की ज्वैलरी थी. उसके अलावा उनके कपड़े थे जो महिला को लौटा दिए गए.

यह भी पढ़ें:

यूपी: बिना मास्क लगाए रेलवे स्टेशन पर घूम रहे थे युवक, RPF जवानों ने बना दिया मुर्गा ! 

कोलकाता से दिल्ली ले जा रहे थे करोड़ों का सोना, चंदौली के डीडीयू स्टेशन से 2 गिरफ्तार 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement