Rose Day: गुलाब के फूल की कीमत 130 करोड़, कितने साल तक रहेगा ताजा

Rose Day 2024 Juliet Rose: इस दुनिया का सबसे महंगा गुलाब का फूल कहा जाता है. इसकी कीमत करोड़ों रुपये है. ये बाकी फूलों की तरह जल्दी नहीं मुरझाता बल्कि कई साल तक खिला रहता है.

Advertisement
दुनिया का सबसे महंगा गुलाब है जूलियट रोज (तस्वीर- सोशल मीडिया) दुनिया का सबसे महंगा गुलाब है जूलियट रोज (तस्वीर- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

आज यानी 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है. लोग अपने प्रेम का इजहार करने के लिए गुलाब के फूलों का सहारा लेंगे. कोई इस फूल के जरिए प्रपोज करेगा, तो कोई किसी के चेहरा पर मुस्कान लाने के लिए उसे देगा. लेकिन क्या आपने कभी ऐसे गुलाब के बारे में सुना है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये में है. ये बहुत ही मुश्किल से मिल पाता है. हैरानी की बात ये है कि जहां अमूमन फूल एक दो दिन में ही मुरझा जाते हैं, वहीं ये फूल करीब 3 साल तक नहीं मुरझाता.

Advertisement

इसे जूलियट रोज कहते हैं. ये दुनिया का सबसे महंगा गुलाब का फूल है. इसकी कीमत 90 करोड़ तक है. अब आपके जहन में ये सवाल आया होगा कि भला इस फूल में ऐसा क्या खास है, जो इसकी कीमत इतनी अधिक है. तो चलिए अब इस फूल के बारे में जान लेते हैं. जूलियट रोज के बारे में पहली बार इस दुनिया को साल 2006 में पता चला था. फेमस रोज ब्रीडर डेविड ऑस्टिन ने दुनिया के सामने इसे पेश किया था. इसे डेविड ने कई गुलाबों को मिलाकर उगाया था.

पोलन नेशन की रिपोर्ट के अनुसार, गुलाब के इस प्रकार का नाम apricot-hued hybrid रखा गया है. इसे उगने में 15 साल का वक्त और 5 मिलियन डॉलर (करीब 34 करोड़ रुपये) लगे. 2006 में डेविड ने गुलाब को करीब 90 करोड़ रुपये में बेचा था. वहीं इस वक्त इसकी कीमत करीब 130 करोड़ रुपये बताई जाती है. 

Advertisement

डेविड ऑस्टिन की वेबसाइट के अनुसार जूलियट रोज की खुशबू चाय की हल्की खुशबू जैसी है. उनकी वेबसाइट पर गुलाब के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. कई रिपोर्ट्स में लिखा है कि दुनिया का सबसे अमीर शख्स भी जूलियट रोज को खरीदने से पहले कई बार सोचेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement