आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स को यादगार जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह दुनिया भर में छा गए हैं. मैच के आखिरी ओवर में उन्होंने जिस तरह गेम को अंजाम दिया, वो किसी चमत्कार से कम नहीं लग रहा. अंतिम गेदों पर उन्होंने जो छक्के लगाए, लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. गुजरात टाइटंस लगातार अपनी तीसरी जीत की तरफ बढ़ ही रहा था कि तभी रिंकू ने ताबड़तोड़ छक्के जड़ दिए.
अंतिम ओवर से पहले रिंकू ने एक छक्का और एक चौका लगाया. बावजूद इसके अंतिम ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे. ओवर की पहली गेंद पर तो उमेश यादव ने एक रन बना लिया था. अब महज पांच गेंदों पर 28 रन बनाने थे. बैट रिंकू के हाथों में था. इन्हीं पांच गेंदों पर उन्होंने एक के बाद एक छक्के जडे़ और टीम को जीत दिला दी.
'कभी-कभी चमत्कार भी होते हैं'
सोशल मीडिया पर इस यूजर ने मीम शेयर करते हुए कहा, 'अंतिम 5 गेंदों में 5 छक्के लगाने के बाद ड्रेसिंग रूम जाते हुए रिंकू सिंह.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'छा गईल हो रिंकू सिंह.' तीसरे यूजर ने कहा, 'ये फूल मुझे कोई विरासत में मिले हैं. तुम ने मेरा कांटों भरा बिस्तर नहीं देखा. बशीर बद्र.'
क्लिक करें: गैस गोदाम में रहते थे 5 छक्के मारने वाले रिंकू सिंह, गरीबी देखी... फिर आया यूटर्न!
इस यूजर ने कहा, 'अंतिम ओवर हों यानी सिर्फ 6 बॉल हों और 29 रन बनाने हों. तो 100 में 99 बार नहीं बनते हैं. पर कभी कभी चमत्कार भी होते हैं. ऐसा ही आज कोलकाता के रिंकू सिंह ने किया है. उन्होंने अंतिम ओवर की अंतिम 5 गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को गुजरात के खिलाफ एक अविश्वसनीय जीत दिला दी है.'
क्लिक करें: पांच छक्के जड़ने वाले अलीगढ़ के रिंकू सिंह की कहानी... जो बन गया IPL का सबसे बड़ा सुपरस्टार!
एक अन्य यूजर ने कहा, 'रिंकू सिंह दूसरों के घर झाड़ू पोछा करके भी अपने जुनून को जिंदा रखते थे. लेकिन यह बात भी तब सामने आई जब आज उन्होंने एक हारा हुआ मैच जिता दिया. कहने का तात्पर्य ये है कि आपका परिश्रम चाहे कितना ही कठिन क्यों न हो, परंतु उसके गुणगान तभी होंगे, जब आप सफलता का ताज पहनेंगे.'
मैच का रोमांच
कोलकाता को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन बनाने थे और उसकी हार लगभग तय दिख रही थी. गुजरात टाइटन्स के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी बाएं हाथ के पेस बॉलर यश दयाल को सौंपी. यश दयाल की पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लेकर स्ट्राइक रिंकू सिंह को दिया. इसके बाद रिंकू ने लगातार पांच छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी.
क्लिक करें: बालाजी से लेकर राशिद खान तक, IPL में हैट्रिक ले चुके हैं ये स्टार्स, युवी-अमित मिश्रा के नाम स्पेशल रिकॉर्ड
रिंकू सिंह अपनी टीम के कप्तान नीतीश राणा के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे थे. 25 साल के रिंकू ने अपनी पारी की काफी धीमी शुरुआत की और पहले 14 गेंदों पर उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए. लेकिन, रिंकू ने जो आखिरी सात गेंदें खेलीं उसमें उन्होंने 40 रन बनाए. कुल मिलाकर रिंकू सिंह ने 21 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 48 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और एक चौका शामिल था.
आईपीएल करियर का बेस्ट स्कोर
रिंकू के आईपीएल करियर का ये बेस्ट स्कोर रहा.आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने आखिरी ओवर में इतने रन बनाकर मुकाबला जीता हो. इससे पहले आईपीएल 2016 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत के लिए जरूरी 23 रन बना लिए थे. इस धमाकेदार पारी के बाद रिंकू सिंह आईपीएल के सुपरस्टार खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. रिंकू सिंह की कहानी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणादायक है.
aajtak.in