महिला की आखिरी इच्छा पूरी करने दौड़ा आया रेस्टोरेंट का मालिक, मरने से पहले खानी थी फेवरेट डिश

महिला मरने से पहले अपनी पसंदीदा डिश खाना चाहती थी. लेकिन उसका घर इस रेस्टोरेंट से कई घंटों की दूरी पर था. ऐसे में उसकी दोस्त ने रेस्टोरेंट में फोन किया और उसका मालिक खुद खाना देने चला आया.

Advertisement
रेस्टोरेंट के मालिक ने महिला की आखिरी इच्छा पूरी की (तस्वीर- Instagram/goodnews_movement) रेस्टोरेंट के मालिक ने महिला की आखिरी इच्छा पूरी की (तस्वीर- Instagram/goodnews_movement)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

इस महिला की आखिरी इच्छा अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट में बनी डिश खाने की थी. जिसे पूरा करने के लिए खुद रोस्टोरेंट का मालिक उसके घर तक आया. महिला का नाम हीथर बोवर्स था. उनकी आखिरी इच्छा एक पोर्क प्लेट की थी. वो Mama Kwans नाम के रेस्टोरेंट से ही इसे मंगवाना चाहती थीं. लेकिन उनका घर यहां से घंटों की दूरी पर उत्तरी वर्जीनिया में स्थित था. ऐसे में उनकी दोस्त ने रेस्टोरेंट में फोन किया और हीथर की इस इच्छा के बारे में बताया.

Advertisement

जिसके बाद रेस्टोरेंट के मालिक केविन चैरी 6 घंटे का सफर तय कर लंबी रोड ट्रिप से खुद हीथर के घर आए. वो अपने साथ उनका पसंदीदा खाना पैक करवाकर लाए. हीथर की दोस्त मैरी सिमन्स कहती हैं, 'मुझे पता था कि रास्ता लंबा है और वहां से मुझे 5 बजे फोन आया. कहा गया कि केविन खाना पैक करके निकल चुके हैं. वो कार में हैं और जल्द आ रहे हैं. मैं इससे हैरान थी.' वहीं रेस्टोरेंट के मालिक केविन का कहना है कि वो खुद को रोने से रोकना चाहते थे और ये सुनिश्चित करना चाहते थे कि हीथर को खुश कर सकें, वो भी उनके जीवन के आखिरी घंटों में.

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, हीथर बोवर्स की इसी दिन मौत हो गई. उनकी आखिरी मील अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट का खाना था. जो उन्होंने बड़े ही चाव से खाया. वो स्टेज 4 कैंसर से जूझ रही थीं. वो एक पत्नी होने के साथ ही दो बच्चों की मां भी थीं. वहीं इनकी इस इमोशनल कहानी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर goodnews_movement नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पोस्ट को 1.15 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement