खाओ पियो, AC चालू है सो जाओ... खास डिश खिलाने के बाद रेस्टोरेंट का अनोखा ऑफर

इन दिनों एक खास रेस्टोरेंट खूब चर्चा में है. दरअसल ये अपने ग्राहकों को खाना खाने के बाद नींद लेने का अवसर देता है. जॉर्डन की राजधानी अम्मान में स्थित रेस्तरां मोआब वहां खाना खाने वालों को एसी कमरों में आरामदायक बिस्तरों पर सोने का ऑफर देता है.

Advertisement
वायरल हुआ अनोखा रेस्टोरेंट वायरल हुआ अनोखा रेस्टोरेंट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

क्या आपको कभी किसी रेस्टोरेंट में शानदार भोजन करने के बाद आराम करने का ऑफर मिला है? जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा. दरअसल, इन दिनों एक रेस्टोरेंट कुछ ऐसा ही कर रहा है. अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, जॉर्डन में एक रेस्तरां अपने ग्राहकों को देश का राष्ट्रीय व्यंजन मनसाफ खाने के बाद एसी में नींद लेने का मौका दे रहा है. 

Advertisement

रेस्टोरेंट में खाना खाएं और यहीं सो जाएं

जॉर्डन की राजधानी अम्मान में स्थित रेस्तरां मोआब वहां खाना खाने वालों को एसी कमरों में आरामदायक बिस्तरों पर सोने का ऑफर देता है यानी रेस्टोरेंट में खाना खाएं और ज्यादा खा लिया तो यहीं मजे से सो जाएं. माना जाता है कि मनसाफ खाने के बाद नींद का अहसास होता है. ये एक पारंपरिक लेवेंटाइन व्यंजन है जो लैंब से बना होता है जिसे सूखे दही की चटनी में पकाया जाता है और चावल के साथ परोसा जाता है.

मजाक में शुरू हुआ कॉन्सेप्ट

रेस्तरां के मालिक के बेटे मुसाब मुबेदीन ने अरब न्यूज़ को बताया, "रेस्तरां में बिस्तर लगाने का विचार एक मजाक और सजावट के रूप में शुरू हुआ था, ताकि मनसाफ़ खाने वालों को ये हाई फैट भोजन करने के बाद नींद का अनुभव हो सके."

Advertisement

'एक दिन एक ग्राहक ने कहा...'

उन्होंने कहा कि ग्राहकों ने रेस्तरां के कर्मचारियों से एक दिन बस यूं ही "बिस्तर लगाने" के लिए कहा था क्योंकि डिश खाने के बाद उन्हें नींद आ रही थी. मोबीदीन ने कहा, "इसलिए हम बिस्तर लाए और उन्हें रेस्तरां में एक अलग सेक्शन में सेट कर दिया. ग्राहक अब मनसाफ खाने के बाद थोड़ी देर यहां आराम और नींद ले लेते हैं." ट्विटर पेज नाउ दिस न्यूज ने इस अनोखे कॉन्सेप्ट के बारे में बताते हुए रेस्तरां का एक वीडियो पोस्ट किया तो ये वायरल हो गया.

'ये डिश खाकर नींद नहीं आई तो समझो...'

वीडियो में एक ग्राहक, मोहम्मद अल-ओकदाह कहते हैं, "जॉर्डन में मनसाफ स्वाभाविक रूप से बहुत भारी भोजन है, और मनसाफ खाने के बाद झपकी लेना, सोना हर किसी के लिए जरूरी है. क्योंकि मनसाफ दिमाग को हिला देता है, इसलिए सोना पड़ता है. अगर इसे खाने वाला नहीं सोया, तो पक्का मनसाफ में कुछ कमी है.'' इस अनोखे कॉन्सेप्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा और पोस्ट को अब तक लगभग 65,000 बार देखा जा चुका है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement