नौकरी के इस ऑफर में इतनी Facility, अप्लाई करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे आप!

नौकरी के लिए जो आवेदन निकला है, उसमें कहा गया है कि हर घंटे के 1200 रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही इंटरनेट कनेक्शन मिलेगा. हर हफ्ते बोट ट्रिप कराई जाएगी.

Advertisement
नौकरी में मिलेंगी कई सुविधाएं (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) नौकरी में मिलेंगी कई सुविधाएं (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

एक ऐसी जगह के लिए नौकरी निकली है, जहां काम करने के बदले हर घंटे 11.44 पाउंड (करीब 1200 रुपये) दिए जाएंगे. ये जगह एक आइलैंड (Bardsey Island) है. जो ब्रिटेन के वेल्स में स्थित है. इसका मालिक दो वाडर्न्स की तलाश में है.

जो यहां रहें और काम करें. नौकरी के विज्ञापन के अनुसार, उत्तरी वेल्स में लिलिन प्रायद्वीप के तट पर बार्डसे आइलैंड पर रहने वाले वार्डन को हर महीने एक बोट ट्रिप सहित तमाम अन्य लाभ मिलेंगे. अन्य फायदों में इंटरनेट कनेक्शन और खाना शामिल है.  

Advertisement

स्काय न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 0.69 वर्ग मील में फैले इस आइलैंड में केवल 11 लोग रहते हैं और दावा किया जाता है कि यह जादूगर मर्लिन की कब्रगाह है. जिसकी कहानियां पौराणिक कथाओं में बताई जाती हैं. आइलैंड ट्रस्ट ने दो लोगों को नौकरी देने के लिए विज्ञापन निकाला है. जिन्हें यहां रहकर काम करना होगा.

आइलैंड में रहकर करनी होगी नौकरी (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

नौकरी के लिए आने वाले लोगों का कॉन्ट्रैक्ट 1 मार्च को शुरू होकर 30 अक्टूबर को खत्म होगा. हालांकि यहां बिजली सोलर पैनल्स से आती है, जिसकी सीमित पहुंच है. इससे यहां लाइट, फ्रिज और इंटरनेट राउटर चलाया जा सकता है.

आइलैंड में कंपोजिट टॉयलेट बाहर की तरफ है. ब्रिटेन का सबसे ऊंचा स्क्वायर शेप का टॉवर वाला लाइटहाउस 30 मीटर (98 फीट) लंबा और 200 साल से अधिक पुराना है, वो भी यहां मिलेगा. साल 1979 में आइलैंड को ट्रस्ट द्वारा खरीदा गया था और उसका मालिकाना हक अब भी ट्रस्ट के पास है.

Advertisement

बीते साल यह आइलैंड यूरोप में डार्क स्काई सैंक्चुअरी का दर्जा पाने वाला पहला स्थान बना था. नौकरी के लिए जारी किए गए विज्ञापन में कहा गया है कि आवेदक अंग्रेजी और वेल्श दोनों भाषाएं जानने वाले होने चाहिए. साथ ही उन्हें ड्राइविंग आनी चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement