राजस्थान के झालावाड़ जिले में ईद उल अजाह के मौके पर कुर्बानी के बकरों के हाट (बाजार) में खरीदारी जोर शोर से चल रही है. हाट में 8 हजार रुपये से 50 हजार रुपये तक के बकरे मौजूद हैं. खास बात ये है कि इस हाट में फिल्मी स्टार सलमान, शाहरुख के नाम वाला और दाढ़ी वाला बकरा बिकने आया है. हाट में फिल्मी सितारों से लेकर राजनेताओं के नाम के बकरे मिल रहे हैं.
बकरों के भाव कोरोना के कारण पिछले दो साल से कम हैं. बता दें, इस हाट में बकायदा कई तरह के बकरे बिकने आते हैं. कुर्बानी के लिए अच्छा और तंदुरुस्त बकरा खरीदने और बेचने के लिए भीड़ जुटती है. वहीं, इस बार भी तरह-तरह के बकरे की खरीदने और बेचने के लिए लोग जमा हुए थे.
ये हाट झालावाड़ के न्यू ब्लाक स्कूल के सामने लगाया गया. इस हाट में हर साइज के बकरे मिल जाते हैं. काला, सफेद, भूरा, कई रगों वाला बकरा इस हाट में मौजूद है. इसके अलावा कुछ खास नाम वाले बकरे भी बाजार में मिल जाएंगे. स्टार शाहरुख, सलमान, ऋतिक, आमिर, अक्षय और लालू के अलावा कालिया, सुल्तान नाम वाले बकरे भी बाजार में मिल जाएंगे लेकिन इन बकरों के नाम का दाम कुछ ज्यादा है. लेकिन फिर भी लोग अपनी पसंद के आधार पर बकरे खरीदते हैं.
एक लाख तक है बकरों की कीमत
वहीं, झालावाड़ जिले में फिल्म स्टार शाहरुख, सलमान, अक्षय, आमिर के नाम वाले बकरों की काफी डिमांड है. इस तरह के बकरे 9 हजार से एक लाख तक मिल जाएंगे. जिले में झालावाड़, झालरापाटन समेत कई कस्बों में ईद के एक महीने पहले से बकरों की मंडी लग रही है. लोग इन मंडीयों से अपनी हैसियत के हिसाब से बकरे खरीद कर ले जाते हैं.
यह भी पढ़ें-
फिरोज़ खान