पुणे में टायर निकलने जाने के बाद भी एक शख्स कार को फुल स्पीड में चलाता दिखा. जब तक कि उसे रोककर इस बारे में नहीं बताया गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे वह टायर निकल जाने के बाद भी खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहा है.
कैंप इलाके के पास इस लापरवाह गाड़ी चलाने वाले ने सड़क पर अफरा-तफरी मचा दी. जब वह टायर निकल जाने के बाद भी अपनी कार को काफी तेज गति से चलाता रहा.
सड़क पर मच गई अफरा-तफरी
शख्स की इस हरकत से सड़क पर गाड़ी चला रहे दूसरों लोगों की जान पर बन आई. टायर निकलने के बाद भी शख्स कार चलाता रहा. चश्मदीदों के मुताबिक, ऐसा लग रहा था कि शख्स नशे में है और उसका कंट्रोल गाड़ी पर नहीं है और न ही उसे टायर निकलने के बारे में कुछ पता चल पाया है.
एक शख्स ने कार का पीछा करके उसे रुकवाया
सत्यजीत सर्वाडे नाम के एक चश्मदीद ने जब खतरनाक तरीके से चलाई जा रही गाड़ी को देखा तो तुरंत उसका पीछा करना शुरू कर दिया. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को बताया और कार को रोकने में मदद की, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया और कई जानें बच गईं.
नशे में धुत था ड्राइवर
नशे में धुत ड्राइवर ने डैमेज कार को कल्याणी नगर से पुणे रेलवे स्टेशन तक चलाया. वह कोरेगांव पार्क से भी काफी तेज गति में गुजरा. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी पर बंड गार्डन पुलिस स्टेशन में नशे में गाड़ी चलाने और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के चार्ज के तहत केस दर्ज किया गया है.ड्राइवर को पार्टी रिस्टबैंड पहने हुए भी देखा गया, जिससे पता चलता है कि वह घटना से पहले एक सेलिब्रेशन से लौट रहा था.
ओमकार