सजा काट रही हत्यारी महिला को जेल अफसर भेजता था 'प्यार भरे खत'! अरेस्ट

इंग्लैंड में एक मर्डरर और आत्मघाती हमलावर को प्रेम पत्र भेजने के संदेह में एक जेल अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. पुरुष अफसर आतंकवादियों से निपटने वाली एक टीम का नेतृत्व करता है.

Advertisement
शाउना होरे और सफिया शेख शाउना होरे और सफिया शेख

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST
  • इंग्लैंड में एक जेल अफसर गिरफ्तार
  • महिला कैदी को लव लेटर भेजने का आरोप

इंग्लैंड में एक मर्डरर और आत्मघाती हमलावर को प्रेम पत्र भेजने के संदेह में एक जेल अधिकारी को गिरफ्तार किया गया. पुरुष अफसर आतंकवादियों से निपटने वाली एक टीम का नेतृत्व करता है और हाई-प्रोफाइल महिला जेल में तैनात है. सहकर्मियों को पता चला कि 38 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर शाउना होरे को नोट्स लिखे थे.

शाउना होरे ने 16 वर्षीय बेकी वाट्स की हत्या कर दी थी. अदालत ने होरे को हत्या के जुर्म में दोषी भी करार दिया था. वहीं जेल अफसर पर आईएस-समर्थक सफिया शेख को लव लेटर लिखने का आरोप है. सफिया शेख ने सेंट पॉल कैथेड्रल को उड़ाने की साजिश रची थी. 

Advertisement

अधिकारी को 11 अक्टूबर को बर्क्स के वोकिंगम में उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. तब से उन्हें सरे में एचएमपी ब्रॉन्जफील्ड से निलंबित कर दिया गया है.

गिरफ्तार जेल अधिकारी करीब आठ साल से  एंटी टेररिज्म सेल का काम देख रहे हैं. एक सूत्र ने कहा कि वह कैदियों के साथ रिलेशनशीप बनाने की कोशिश कर रहा था. 21 साल की होरे को ब्रिस्टल में बेकी को मारने के लिए 2015 में 17 साल की सजा मिली है, जबकि वेस्ट लंदन की 38 वर्षीय शेख को पिछले साल जीवनदान मिला था.

पुलिस ने पुष्टि की कि एक 38 वर्षीय व्यक्ति को "एक सार्वजनिक कार्यालय में कदाचार के संदेह में" गिरफ्तार किया गया था और बाद में रिहा कर दिया गया था. जेल चलाने वाली निजी फर्म सोडेक्सो ने कहा कि यह मामला पुलिस को भेज दिया गया है. इससे पहले एक अफसर ने 38 वर्षीय सीरियल किलर जोआना डेनेही को लव लेटर लिखा था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement