पश्चिम बंगाल: 500 रुपये में बनाया जा रहा था आधार कार्ड, इस तरह हुआ खुलासा 

पुलिस ने पैसे लेकर आधार कार्ड तैयार करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से आईडी तैयार करने वाली मशीन और दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. 

Advertisement
500 रुपये में तैयार किया जा रहा था आधार कार्ड 500 रुपये में तैयार किया जा रहा था आधार कार्ड

अनिल गिरी

  • बांकुड़ा,
  • 27 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST
  • पुलिस ने आरोपी से जब्त की मशीन
  • बांकुड़ा के विष्णुपुर थाना क्षेत्र का मामला 
  • गांव वालों की शिकायत पर हुई कार्रवाई

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में आधार कार्ड बनाए जा रहे थे. मामले का खुलासा गांव वालों की शिकायत किए जाने पर हुआ. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया. आरोपी शख्स के पास से पुलिस ने आधार कार्ड बनाने वाली मशीन के साथ ही अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं. 

गांव मंड़ार का है मामला 

ये मामला बांकुड़ा के विष्णुपुर थाना क्षेत्र के गांव मंड़ार का है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी युवक का नाम सजल पांजा बताया गया है. पुलिस ने बताया कि शनिवार को मंड़ार गांव में आरोपी युवक सजल पांजा निवासी सोनमुखी आया था. आरोपी गांव के लोगों से 500 से 600 रुपये लेकर उनके आधार कार्ड बना रहा था. गांव वालों की मदद से पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. 

Advertisement

बड़ी संख्या में पहुंचे थे लोग 

गांव की रहने वाली आशपिया मंडल नाम की महिला ने बताया कि उसका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था. जब उसे सजल पांजा के बारे में जानकारी हुई, तो वो भी आधार कार्ड बनवाने के लिए वहां पहुंच गई. आरोपी द्वारा वोटर कार्ड, पंचायत प्रधान का सर्टिफिकेट लिया जा रहा था. इसके साथ ही 500 से 600 रुपये लेकर आधार कार्ड तैयार किया जा रहा था. आशपिया जैसे ही कई लोग यहां पर आधार कार्ड बनवाने ​के लिए पहुंचे थे. 

ये बोले पुलिस अधिकारी 

इस मामले में विष्णुपुर एसडीपीओ कुतु​बुद्दीन खान ने बताया कि आरोपी सजल पांजा द्वारा पैसे वसूल करके लोगों के आधार कार्ड बनाए जा रहे थे. गांव वालों की सूचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement