दीवार खोद रहा था पलंबर, अंदर मिला करोड़ों का धन!

अमेरिका के एक प्लबंर को टेक्सास स्थित चर्च में बाथरूम की मरम्मत के दौरान 4.5 करोड़ रुपये मिले. उसने ये रुपये चर्च प्रबंधन को सौंप दिए. लेकिन इसके बदले उसे लाखों का इनाम भी मिला.

Advertisement
Photo- Getty Images Photo- Getty Images

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST
  • प्लंबर को चर्च में मिले 4.5 करोड़ रुपये
  • ईमानदारी दिखाते हुए लौटाए सभी रुपये
  • इनाम के तौर पर चर्च ने दिए लाखों रुपये

अमेरिका के प्लबंर को एक बाथरूम की मरम्मत करते समय करोड़ों रुपये मिले. लेकिन उसने ईमानदारी दिखाते यह सारे पैसे लौटा दिए. जिसका उसी को फायदा हुआ. दरअसल, टेक्सास के रहने वाले जस्टिन कॉले को वहीं के लेकवुड चर्च में बाथरूम की रिपेयर करने के लिए बुलाया था.

जब जस्टिन बाथरूम की रिपेयर कर रहे थे तो उन्हें वहां 4.5 करोड़ रुपये मिले. इतने सारे रुपये देखते ही उनके होश उड़ गए. लेकिन फिर भी उन्होंने ईमानदारी दिखाते हुए ये सारे रुपये चर्च प्रबंधन के हवाले कर दिए.

Advertisement

डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये सारे रुपये बाथरूम की दीवार के अंदर गढ़े हुए थे. बताया जाता है कि ये रुपये सात साल पहले चर्च के ही एक सेफ से चोरी हो गए थे. रिपोर्ट के मानें तो मार्च 2014 में चर्च की सेफ से करोड़ रुपये के कैश और चेक चोरी हुए थे. तब जांच एजेंसियों ने तीन लाख रुपये से ज्यादा का इनाम बताने वाले पर रखा था. इसके बाद चर्च ने भी अपनी तरफ से 15 लाख के इनाम की घोषणा की थी.

बीते 10 नवंबर को जस्टिन को जब दीवार में प्राप्त हुए जब वो बाथरूम में कुछ ठीक करने आए थे. जस्टिन ने बताया कि जब वह बाथरूम की मरम्मत कर रहे थे, तो उन्होंने लगा जैसे दीवार के अंदर कुछ है. जब उन्होंने दीवार के प्लास्टर को निकाला तो वहां इतने सारे पैसे रखे हुए मिले. उन्होंने तब उन्हें गिना नहीं. और सीधे जाकर चर्च प्रबंधन को दे दिया.

Advertisement
Photo- Getty Images

बता दें, चर्च ने लाखों रुपये क्राइम स्टॉपर्स नामक एक जांच एजेंसी को देने का फैसला किया था. लेकिन जब कंपनी को जस्टिन के इस नेक काम के बारे में पता चला तो उन्होंने वो रुपये जस्टिन को देने का फैसला किया. साथ ही चर्च ने भी जस्टिन की ईमानदारी को देखते हुए उसे अतिरिक्ति रुपये ईनाम के तौर पर देने की घोषणा की.

वहीं, जस्टिन ने बताया कि उस पर कई बिल बकाया हैं जो उसे चुकाने हैं. इसलिए ये सारे रुपये उसके बहुत काम आने वाले हैं. वह इस बात से बेहद खुश है कि अब उसकी टेंशन दूर हो जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement