पाकिस्तानी सांसद ने अक्षय कुमार से की अपनी तुलना, पूछा कौन बेस्ट?

पाकिस्तान के 49 वर्षीय सांसद आमिर लियाकत हुसैन (Aamir Liaquat) ने हाल ही में 18 साल की सईदा दानिया शाह (Syeda Dania Shah) से शादी रचाई है. अब उन्होंने बॉलीवुड एक्टर संग अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.

Advertisement
Photo: Aamir Liaquat And Akshay Kumar Photo: Aamir Liaquat And Akshay Kumar

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST
  • पाक सांसद का ट्वीट
  • अक्षय कुमार संग शेयर की अपनी फोटो
  • पूछा- कौन है बेस्ट

Pakistani Mna Aamir Liaquat Husain Marriage: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी (पीटीआई) के सांसद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में 18 साल की सईदा दानिया शाह (Syeda Dania Shah) शादी की है. ये उनकी तीसरी शादी है. आमिर लियाकत अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से अपनी तुलना कर चर्चा में हैं. आइए जानते हैं कैसे... 

Advertisement

दरअसल, 11 फरवरी को पाकिस्तानी सांसद ने अपने आधिकारिक ट्वीट हैंडल से एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में एक तस्वीर पोस्ट की गई, जिसमें एक तरफ अक्षय कुमार थे तो दूसरी तरफ खुद आमिर लियाकत. 

अक्षय को टैग कर पूछा ये सवाल

अपने ट्वीट में Aamir Liaquat एक्टर अक्षय कुमार को टैग करते हुए लिखते हैं- 'कौन बेस्ट है?' हालांकि, यूजर्स उनकी इस पोस्ट पर कमेंट नहीं कर सकते हैं, क्योंकि आमिर लियाकत ने इसमें कमेंट का ऑप्शन ऑफ कर रखा है. Twitter पर आमिर के 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

तीसरी शादी, दूसरी पत्नी से तलाक

बता दें कि 49 वर्षीय आमिर लियाकत हुसैन की 18 साल की सईदा दानिया शाह से तीसरी शादी पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी हुई है.

गौरतलब है कि दोनों की शादी बुधवार को हुई और इसी दिन आमिर की दूसरी पत्नी Syeda Tuba Anwar ने उन्हें तलाक भी दिया. आमिर की ये दूसरी शादी साल 2018 में हुई थी. Syeda Tuba ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. 

Advertisement

 

वहीं, Instagram पर अपनी तीसरी पत्नी सईदा दानिया शाह के साथ तस्वीर शेयर करते हुए पाकिस्तान के सांसद ने लिखा- 'पिछली रात 18 साल की सईदा दानिया शाह के साथ शादी रचाई. सईदा दक्षिण पंजाब के लोधरण से एक सम्मानित सादात परिवार से ताल्लुक रखती हैं.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement