Omicron के खतरे के बीच संक्रमित कपल देश छोड़कर भाग रहा था, विमान के अंदर से हुआ गिरफ्तार!

कोरोना (New Covid-19 Variant) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) से दुनियाभर के लोग खौफजदा हैं. इस बीच एक दंपति कोविड क्वारंटाइन (Corona Quarantine) सेंटर से भाग निकला.

Advertisement
सांकेतिक फोटो (Getty) सांकेतिक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST
  • भागने के लिए विमान में हुए थे सवार
  • कोरोना से थे संक्रमित
  • दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे

दुनियाभर में कोरोना (Corona New Variant) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) से लोग खौफजदा हैं. लोगों को कोविड नियमों (Covid Rules) के पालन की सलाह दी जा रही है. लेकिन इस बीच नीदरलैंड में क्वारंटाइन (Quarantine) सेंटर में रखे गए कोरोना पॉजिटिव कपल वहां से भाग (Couple Escaped) निकले. 

इस कपल को खोजने में डच पुलिस (Dutch Police) को खासी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस का कहना है कि उन्होंने दंपति को गिरफ्तार कर लिया है. वे कोरोना क्वारंटाइन सेंटर से भाग गए थे. उन्हें स्पेन के लिए रवाना होने से ठीक पहले एम्स्टर्डम के शिफोल हवाई अड्डे पर विमान के अंदर से गिरफ्तार किया गया. 

Advertisement

ओमिक्रॉन के बीच क्वारंटाइन से भागा कपल!

स्थानीय मीडिया ने बताया कि स्पेनिश पुरुष और पुर्तगाली महिला को बाद में देश की स्वास्थ्य सेवा को सौंप दिया गया. ये दोनों पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से फ्लाइट से एम्स्टर्डम पहुंचे थे. आशंका है कि कपल उन 61 यात्रियों में शामिल हैं, जिनमें 13 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए थे. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दंपति उत्तर-पश्चिमी केनेमरलैंड क्षेत्र में एक क्वारंटाइन सेंटर से भागने में कामयाब रहे, जहां दक्षिण अफ्रीका के यात्री वर्तमान में आइसोलेशन में हैं. नियमों का उल्लंघन करने पर दंपति पर मुकदमा भी चलाया जा सकता है. 

नए केस को लेकर चिंता बढ़ी 

गौरतलब है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की चिंताओं के बीच, नीदरलैंड में रविवार की सुबह से आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है. बार, रेस्तरां और दुकानें के खुलने का समय पहले से ही कई हफ्तों के लिए प्रतिबंधित है. जहां संभव हो वहां लोगों को घर से काम करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है. 

Advertisement

मालूम हो कि कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से नीदरलैंड में लगभग 20,000 कोविड से संबंधित मौतों की पुष्टि हुई है. लेकिन डेटा से पता चलता है कि देश में प्रति मिलियन जनसंख्या पर 1,124 मौतें दर्ज की गई हैं, जो पश्चिमी यूरोप में सबसे कम संख्या है. 

हालांकि, ओमिक्रॉन ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है. शुरुआती सबूत बताते हैं कि ओमिक्रॉन से फिर से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. WHO ने भी Omicron Variant को लेकर आगाह किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement