थाईलैंड में पुलिस ने एक 23 वर्षीय युवती को काम के दौरान लो कट टॉप पहनने पर लास्ट वार्निंग देकर छोड़ा. दरअसल, पुलिस को किसी ने शिकायत की थी कि ओलिव अरन्या अपाइसो नाम एक युवती पैनकेक विक्रेता है और वह अजीबोगरीब कपड़े पहन कर पैनकेक बेचती है. जिससे आसपास के लोगों को परेशानी है.
'मिरर' में छपी एक खबर के मुताबिक, शुक्रवार को जब पुलिस चियांग माई नामक शहर में अपाइसो की दुकान पर पहुंची तो उसके कपड़े देखकर हैरान रह गई. उसने बहुत की छोटा टॉप पहन रखा था जिससे उसके शरीर का काफी हिस्सा नजर आ रहा था. पुलिस ने जब इसे लेकर उससे जवाब मांगा तो अपाइसो का जवाब सुनकर उनके भी होश उड़ गए.
उसने बताया कि वह एक नर्सिंग की छात्रा है और पार्ट टाइम पैनकेक बेचने का काम करती है. अपाइसो ने बताया कि जब वह नॉर्मल कपड़े पहन कर पैनकेक बेचती थी तो इतने कस्टमर उसकी दुकान पर नहीं आते थे. लेकिन जब एक दिन उसने अपनी दोस्त का लो कट टॉप पहना तो उस दिन उसकी बिक्री पहले के दिनों से ज्यादा हुई.
अपाइसो ने बताया कि पहले वह पैनकेक के बस 30 बॉक्स ही बेच पाती थी. लेकिन जब से उसने इस तरह का टॉप पहनना शुरू किया है, तब से उसकी बिक्री चार गुना बढ़ गई है. अब उसके स्टॉल के पास लोगों की भीड़ लगी रहती है. यहां तक की लोग उसके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए भी पूछते हैं.
लेकिन अपाइसो की ये हरकत कुछ स्थानीय लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. पुलिस शिकायत के बाद अपाइसो को अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गई. वहां उन्होंने उसे लास्ट वार्निंग देकर छोड़ दिया. और कहा कि यदि वो फिर से ये सब करती दिखी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
चांग फुएक जिला परिषद कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, "चियांग माई एक सांस्कृतिक शहर है और लोग नहीं चाहते कि वहां इस तरह की कोई भी हरकत की जाए. जिससे शहर का नाम खराब हो. हमने युवती को समझा दिया है कि वह आगे से इस चीज का ध्यान रखे.''
ये भी पढ़ें:
aajtak.in