किम जोंग ने मोटे लोगों को पतला करने की ठानी, पिलाई जाएगी ये चीज

kim jong un: इससे पहले उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो महिलाओं के सामने भाषण देते वक्त अपने आंसू पोंछते दिखाई दिए थे.

Advertisement
लोगों को पतला करने के लिए किम जोंग ने नई ड्रिंक लॉन्च की (तस्वीर- AP) लोगों को पतला करने के लिए किम जोंग ने नई ड्रिंक लॉन्च की (तस्वीर- AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

जिस उत्तर कोरिया से लोगों की भूख से तड़पकर मरने की खबरें आती रहती हैं. अब वहीं से खबर आई है कि देश में मोटे लोगों को पतला करने के लिए नए तरीके अपनाए जाएंगे. इसके लिए उन्हें एक ऐसी चीज पिलाई जाएगी, जिससे उनकी कमर का साइज एकदम ठीक हो जाएगा. इसके लिए खुद देश के नेता किम जोंग उन आगे आए हैं. उन्होंने इस ड्रिंक को लॉन्च किया है. ये लो कैलोरी वाली बीयर है. इसकी कुल आठ वैराइटी हैं. बीयर को प्योंगयांग में लॉन्च किया गया है. ये देश के उस बड़े तबके को पसंद आ रही है, जो काफी बीयर पीता है. 

Advertisement

ऐसा कहा जा रहा है कि ये बीयर अपने वजन को लेकर चिंतित रहने वाले लोगों के लिए लॉन्च की गई है. ताकि लाइट बीयर की डिमांग को पूरा किया जा सके. इसे सरकारी शराब बनाने वाली कंपनी ने लॉन्च किया है. ये बीयर का लेटेस्ट वर्जन है.

इस बीयर को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें कम शुगर और कम कैलोरी है. ये खेलकूद करने वालों के लिए भी अच्छी है. और उनके लिए भी जिनका वजन ज्यादा है. जापान के आउटलेट Choson Sinbo ने ये जानकारी दी है. ऐसा कहा जाता है कि किम जोंग के शासन में हजारों परिवार भूख से तड़पकर मर रहे हैं. देश के अधिकांश लोग केवल बीयर या चावल से बनी ड्रिंक सोजू ही खरीद सकते हैं.

किम जोंग ने लो कैलोरी वाली बीयर लॉन्च की (तस्वीर- Pexels)

 
डेली स्टार के अनुसार, उत्तर कोरिया के बजट टूर में विशेषज्ञ टूर मैनेजर रोवन बियर्ड ने बताया, 'उत्तर कोरिया में ऐसी बीयर की काफी मांग है, जो पुरुषों को वजन बढ़ने से बचा सके.' उत्तर कोरियाई पुरुषों को कथित तौर पर हर महीने दो लीटर बीयर के लिए टोकन मिलते हैं, हालांकि चावल की शराब सोजू सबसे अधिक पी जाती है.

Advertisement

इससे पहले उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो महिलाओं के सामने भाषण देते वक्त अपने आंसू पोंछते दिखाई दिए थे. वो देश में घटती जन्म दर को रोकने का आग्रह कर रहे थे. उन्होंने नेशनल मदर्स डे मीटिंग को संबोधित किया. वो महिलाओं से कहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement