Noida HR Viral Post: नोएडा स्थित एक कंपनी के एचआर प्रोफेशनल द्वारा शेयर की गई लिंक्डइन पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक नए कर्मचारी द्वारा बिना किसी उचित कारण बताए पहले ही दिन इस्तीफा देने का अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है. HR ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई कि कैसै एक कैंडिडेट ने एक दिन के अंदर से नौकरी से इस्तीफा दे दिया.
वायरल हो रही पोस्ट में, खुशी चौरसिया ने बताया कि सेल्स रोल जॉइन करने वाले कैंडिडेट ने काम पर अपना पहला दिन खत्म होने के बाद उन्हें एक मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था “मुझे यह काम पसंद नहीं आया.” इसके बाद HR ने माना की नौकरी चैलेंजिंग थी लेकिन कैंडिडेट को ये भी कहा कि इस सभी चीजों के बारे में इंटरव्यू क्लियर होने के बाद अच्छे से समझाया गया था.
नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स से HR ने सवाल किया, 'रातों-रात क्या बदल गया?', "कोई भी नौकरी एक दिन में परफेक्ट नहीं हो जाती. कोई भी कंपनी 24 घंटे में सब कुछ साबित नहीं कर सकती और कोई भी भूमिका तब तक ‘आरामदायक’ नहीं लगेगी जब तक आप उसे अपना समय, ऊर्जा और मानसिकता नहीं देते."
HR ने दी कैंडिडेट्स को सलाह
HR ने पोस्ट में ये भी समझाया कि कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के दौरान, ऑफर स्वीकार करने से पहले थोड़ा समय लेना चाहिए और सोचना चाहिए कि वे यह करना चाहते हैं या नहीं. इसके अलावा एचआर ने कहा कि अगर नौकरी छोड़नी है तो कैंडिडेट को प्रोफेशनली बात करनी आनी चाहिए. एचआर ने आगे कहा कि डेवलेपमेंट परफेक्ट जॉब नहीं बल्कि धैर्य, स्पष्टता और असुविधा से सीखने से आता है.
उनकी पोस्ट में नए कर्मचारी के साथ बातचीत के स्क्रीनशॉट भी थे. इस पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ उपयोगकर्ताओं ने उम्मीदवार का समर्थन करते हुए कहा कि कम से कम उन्होंने किसी का समय बर्बाद नहीं किया. एक अन्य यूजर ने लिखा, "कभी-कभी आपको तुरंत लगता है कि कोई जगह आपके लिए सही नहीं है." एक और यूजर ने लिखा, "
aajtak.in