RJD नेता ने कहा- नीतीश पर है महागठबंधन बचाने की जिम्मेदारी

बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल दो दलों में जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने सोमवार नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि पूरे राज्य में रिश्वतखोरी चरम पर है, तब 'जीरो टॉलरेंस' कहां चला जाता है. उन्होंने कहा कि नीतीश महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं और गठबंधन बचाने की मुख्य जिम्मेदारी उनकी ही है.

Advertisement
राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद

केशवानंद धर दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल दो दलों में जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने सोमवार नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि पूरे राज्य में रिश्वतखोरी चरम पर है, तब 'जीरो टॉलरेंस' कहां चला जाता है. उन्होंने कहा कि नीतीश महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं और गठबंधन बचाने की मुख्य जिम्मेदारी उनकी ही है.

Advertisement

पटना में पत्रकारों के साथ चर्चा में राजद नेता ने कहा, "नीतीश गाड़ी की 'स्टीयरिंग' पर बैठे हैं. हमलोग तो पीछे की सीट पर बैठे हैं. हमलोग केवल उन्हें सचेत कर सकते हैं. गाड़ी चलाना उनकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री को बातचीत कर समस्या का हल निकालना चाहिए. अगर कुछ खराब होता है तो इसकी जिम्मेदारी नीतीश कुमार की होगी."

भ्रष्टाचार के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की बात पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि "सिर्फ हवा में बोल देने से कुछ नहीं होता. पूरे राज्य में घूसखोरी चरम पर है, तब 'जीरो टोलरेंस' कहां चला जाता है." भाजपा से नीतीश के संपर्क में होने के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "यह मैं नहीं जानता, परंतु कुछ लोग तो कह ही रहे हैं."

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा भ्रष्टाचार के एक मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को आरोपी बनाए जाने के बाद जदयू जहां सभी आरोपों के तथ्यात्मक जवाब की मांग कर रहा है, वहीं राजद समय आने पर और सही जगह पर जवाब देने की बात कह रहा है. राजद ने तेजस्वी के इस्तीफे से भी इंकार कर दिया है. इसे लेकर दोनों दल आमने-सामने आ गए हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement