दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का ईवीएम को लेकर भरोसा एक बार फिर टूटता नज़र आ रहा है. दिल्ली की बवाना विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर AAP नेता संजय सिंह और आशुतोष ने सोमवार को चुनाव आयोग पहुंचकर अपनी मांगें रखी. AAP नेताओं ने मुख्य चुनाव आयुक्त से लिखित तौर पर कहा कि बवाना के सभी पोलिंग बूथ पर VVPAT यानि वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल का इस्तेमाल किया जाए.
आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष ने मुलाक़ात के बाद ट्विटर पर लिखा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने बवाना उपचुनाव में VVPAT लागू करने और 5 फीसद की गणना का भरोसा दिया है. इससे पहले रविवार को AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने बुल्ढ़ाना जिला परिषद चुनाव में ईवीएम की गड़बड़ी पर सवाल उठाए थे. सौरभ ने ट्विटर पर लिखा था कि जब निर्दलीय के लिए ईवीएम बटन दबाया गया, तो बीजेपी को वोट गया. ऐसा हमेशा बीजेपी के पक्ष में ही क्यों होता है? भिंड और धौलपुर में भी इस तरह की घटना घट चुकी है.
आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा और दिल्ली नगर निगम चुनाव में उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं मिलने पर AAP नेताओं ने आरोप लगाया था कि ईवीएम टेंपरिंग कर बीजेपी ने वोटों को अपने पक्ष में शिफ्ट किया है. दिल्ली विधानसभा में सौरभ भारद्वाज ने इससे संबंधित डेमो भी दिखाया था. हालांकि, बाद में चुनाव आयोग ने दावा किया था कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती, इसके लिए एक चेलेंज प्रोग्राम भी आयोजित किया गया लेकिन आम आदमी पार्टी ने इस चैलेंज में हिस्सा नहीं लिया था.
पंकज जैन