बवाना उपचुनाव में VVPAT मशीन की मांग को लेकर चुनाव आयोग पहुंचे AAP नेता

पंजाब विधानसभा और दिल्ली नगर निगम चुनाव में उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं मिलने पर AAP नेताओं ने आरोप लगाया था कि ईवीएम टेंपरिंग कर बीजेपी ने वोटों को अपने पक्ष में शिफ्ट किया है. दिल्ली विधानसभा में सौरभ भारद्वाज ने इससे संबंधित डेमो भी दिखाया था. हालांकि, बाद में चुनाव आयोग ने दावा किया था कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती.

Advertisement
चुनाव आयोग से APP नेताओं की मांग चुनाव आयोग से APP नेताओं की मांग

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का ईवीएम को लेकर भरोसा एक बार फिर टूटता नज़र आ रहा है. दिल्ली की बवाना विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर AAP नेता संजय सिंह और आशुतोष ने सोमवार को चुनाव आयोग पहुंचकर अपनी मांगें रखी. AAP नेताओं ने मुख्य चुनाव आयुक्त से लिखित तौर पर कहा कि बवाना के सभी पोलिंग बूथ पर VVPAT यानि वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल का इस्तेमाल किया जाए.

Advertisement

आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष ने मुलाक़ात के बाद ट्विटर पर लिखा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने बवाना उपचुनाव में  VVPAT लागू करने और 5 फीसद की गणना का भरोसा दिया है. इससे पहले रविवार को AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने बुल्ढ़ाना जिला परिषद चुनाव में ईवीएम की गड़बड़ी पर सवाल उठाए थे. सौरभ ने ट्विटर पर लिखा था कि जब निर्दलीय के लिए ईवीएम बटन दबाया गया, तो बीजेपी को वोट गया. ऐसा हमेशा बीजेपी के पक्ष में ही क्यों होता है? भिंड और धौलपुर में भी इस तरह की घटना घट चुकी है.

आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा और दिल्ली नगर निगम चुनाव में उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं मिलने पर AAP नेताओं ने आरोप लगाया था कि ईवीएम टेंपरिंग कर बीजेपी ने वोटों को अपने पक्ष में शिफ्ट किया है. दिल्ली विधानसभा में सौरभ भारद्वाज ने इससे संबंधित डेमो भी दिखाया था. हालांकि, बाद में चुनाव आयोग ने दावा किया था कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती, इसके लिए एक चेलेंज प्रोग्राम भी आयोजित किया गया लेकिन आम आदमी पार्टी ने इस चैलेंज में हिस्सा नहीं लिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement