गजब: जब चलने की कोशिश करने लगी तीन दिन की बच्ची, हैरान कर देगा ये VIDEO

हाल में एक 3 दिन पहले जन्मी छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हुआ तो लोग हैरान रह गए. दरअसल वीडियो में ये तीन दिन की बच्ची जो कर रही है वह शायद 6 माह का बच्चा भी ठीक से नहीं कर सकता है. समय से पहले बड़ी होकर बच्ची हर दिन अपने मां बाप को हैरान करती जा रही है.

Advertisement
चलने की कोशिश करने लगी तीन दिन की बच्ची चलने की कोशिश करने लगी तीन दिन की बच्ची

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

बच्चे आमतौर पर पैदा होने के 3 महीने में पलटना और 6 महीने से एक साल के भीतर चलना सीखते हैं.ऐसे में पहली बार उन्हें चलता देख मां-बाप की जो अहसास होता है, उसे शब्दों में बयां करना आसान नहीं है.लेकिन इन दिनों जिस बच्चे की चर्चा हो रही है, उसने कुछ महीने नहीं बल्कि मात्र तीन दिन में ही चलना शुरू कर दिया.दरअसल, एक तीन दिन की बच्ची ने अस्पताल के बेड पर पलटने और रेंगने की कोशिश की तो लोग हैरान रह गए. 

Advertisement

रेंगने की कोशिश करने लगी 3 दिन की बच्ची 

इस बच्ची का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हैरान करने वाला ये मामला अमेरिका से आया है जहां सामंथा मिटशेल नाम की महिला ने कैनेडी न्यूज को बताया कि उसकी बेटी पैदा होने के बाद से ही सिर उठाने और रेंगने की कोशिश कर रही है. महिला ने कहा मुझे लग रहा है कि मेरी बेटी कभी नवजात थी ही नहीं.

'वीडियो रिकॉर्ड करो वरना कोई यकीन नहीं करेगा'
 
डेली मेल से बात करते हुए मिटशेल ने बताया कि जब मैंने उसे पहले बार चलने की कोशिश करते देखा, मैं हैरत में पड़ गई. मैंने कभी ऐसा नहीं देखा कि तीन दिन का बच्चा इस तरह चलने लगा हो.उन्होंने बताया कि जब ये हुआ तो अस्पताल के कमरे में मेरे साथ केवल मेरी मां थी और उन्होंने कहा कि मैं इसका वीडियो रिकॉर्ड करूं, वरना कोई मेरी बात का यकीन नहीं करेगा. मेरा मंगेतर भी वहां नहीं था और अगर उसे वीडियो न दिखाती तो वह भी यकीन नही करता.

Advertisement

3 महीने की उम्र में करने लगी ऐसा

वीडियो की बात करें तो बच्ची Nyilah Daise अस्पताल के बेड पर पलटती और आगे बढ़ने की कोशिश करती दिख रही है. वीडियो में मिटशेल की मां की हैरानी से चीखने की आवाज भी सुनाई दे रही है. मिटशेल ने बताया कि ये वीडियो पुराना है और अब उनकी बेटी 3 महीने की हो गई है. कमाल की बात है कि वह इतनी कम उम्र में सपोर्ट लेकर खड़ी हो जा रही है. ये भी बिल्कुल आम नहीं है.

डेढ़ महीने में बोलने की कोशिश

मिटशेल ने कहा के मेरी बेटी मुझे हर दिन हैरान कर रही है. वह केवल डेढ़ महीने की उम्र से बोलने की कोशिश करने लगी है और अपनी मां की नकल करती है. उन्होंने बताया कि हम उससे आई लव यू कहते हैं और वह इसे रिपीट करने की कोशिश करती है.

'कलयुग है कुछ भी हो सकता है'
 
आमतौर पर बच्चे नौ महीने के होने पर ही चलने की कोशिश करते हैं.सामंथा ने ये हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.कैप्शन में उन्होंने लिखा कि जब आपकी बेटी तीन दिन की हो और वो सिर ऊपर उठाकर चलने की कोशिश करने लगे.वीडियो देखते ही देखते वायरल होने लगा और लोग उसपर जमकर रिएक्शन भी देने लगे.किसी ने कहा- तुम्हारी बच्ची जादूई है तो किसी ने कहा देखो ये कलयुग है कुछ भी हो सकता है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement