तमिलनाडु में देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज (Railway Sea Bridge) तैयार हो रहा है. इस ब्रिज का नाम न्यू पंबन ब्रिज (Pamban Bridge) है. इस ब्रिज के अगले साल मार्च माह तक पूरा होने की संभावना है. इस बाबत खुद रेल मंत्रालय (Ministry Of Railways) ने ट्वीट कर जानकारी दी है. जिसमें इस ब्रिज के निर्माण की कई तस्वीरें भी शेयर की गईं हैं.
आपको बता दें कि न्यू पंबन ब्रिज (New Pamban Bridge) देश का पहला ऐसा रेलवे ब्रिज (Railway Bridge) है, जो समुद्र के ऊपर वर्टिकल लिफ्ट के रूप में बनाया जा रहा है. इस ब्रिज पर रेलवे की डबल लाइन गुजरेगी.
इस ब्रिज की लंबाई 2 किलोमीटर से अधिक होगी. ब्रिज का निर्माण कार्य 2022, मार्च तक पूरा हो जाएगा. ये ब्रिज रामेश्वरम (Rameswaram) को तमिलनाडु (Tamil Nadu) से जोड़ेगा. रामेश्वरम के साथ धनुषकोडी की यात्रा पर जाने वाले यात्री भी इस ब्रिज का इस्तेमाल करेंगे.
इस नए ब्रिज को आधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से बनाया जा रहा है. ब्रिज के पास से गुजरने वाले समुद्री जहाजों के लिए ब्रिज के मध्य भाग को ऊपर उठाया जा सकेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले समय में पुराने Pamban Bridge को न्यू पंबन ब्रिज से बदल दिया जाएगा. इसके लिए 250 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित राशि का निवेश किया जा रहा है.
पुराना पंबन रेल 100 साल भी ज्यादा पुराना है. हालांकि, अब इसकी जगह पर नया पंबन ब्रिज बन रहा है. नया ब्रिज इलाके में रेल यातायात को बढ़ाएगा और ट्रेन के सफर के समय भी घटाएगा.
aajtak.in