मौत के कुछ मिनट बाद जागी महिला और तुरंत पेपर पर लिखी ये बात, क्या है इसका मतलब?

Near Death Experience: एक महिला ने नियर डेथ एक्सपियरेंस का अनुभव करने के बाद कागज पर कुछ लिखा था. किसी ने इसका मतलब बताया है. वो मरने के कुछ देर बाद जिंदा हो गई थी.

Advertisement
महिला ने जीवित होते ही पेपर पर लिखी थी बात (तस्वीर- Tina Hines/Facebook) महिला ने जीवित होते ही पेपर पर लिखी थी बात (तस्वीर- Tina Hines/Facebook)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

नियर डेथ एक्सपियरेंस यानी (NDE) के मामले दुनिया भर में देखने को मिलते हैं. इसमें लोग हैरान कर देने वाली चीजें दिखने का दावा करते हैं. ऐसी भी खबरें आईं, जब लोग अचानक ताबूत से जाग उठते हैं और कुछ वक्त तक ही मृत रहते हैं. ऐसा ही एक मामला अमेरिका में सामने आया. यहां एक महिला के दिल की धड़कनें 27 मिनट तक बंद रहीं. डॉक्टरों ने भी कहा कि उसका शरीर नीला पड़ चुका है और इस दौरान उसके शरीर में जीवन के कोई संकेत नहीं दिख रहे थे. लेकिन कुछ देर बाद ही ये महिला अचानक से उठ गई. उसने एक कागज पर कुछ लिखा भी.

Advertisement

एक रिपोर्ट के अनुसार, मामला एरिजोना का है. महिला का नाम टीना हाइन्स है. उसे 2018 में स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या हुई. उसे तुरंत अस्पताल लाया गया. जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. लेकिन वो इनक्यूबेटर से इलाज किए जाने के कुछ देर बाद जीवित हो गई. महिला बार बार कुछ लिखने के लिए मांग रही थी. उसे एक कागज और पेन दिया गया. ये कोई समझ नहीं पाया कि महिला ने कागज पर आखिर क्या लिखा. उसने शब्दों के ऊपर शब्द लिखे, जो किसी को समझ नहीं आ रहे थे. इसे कोई पढ़ नहीं पा रहा था. हालांकि किसी ने इसके अंग्रेजी के शब्द समझ लिए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि मैसेज में महिला ने 'रियल' यानी वास्तविक लिखा है.
 
टीना को बाद में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. उनके परिवार ने मीडिया को बताया कि टीना के साथ बातचीत के दौरान, उन्होंने अनुमान लगाया कि ये मैसेज स्वर्ग से आया था. कथित तौर पर, चार बच्चों की इस मां ने कहा था कि उसने यीशु की एक छवि की कल्पना की थी, उसने 'यीशु को सामने से देखा'. टीना अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सामान्य जिंदगी जी रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement