अक्सर AI टूल्स की मदद से तस्वीरों को एडिट कर सोशल मीडिया पर शेयर करने के अलग-अलग ट्रेंड चलते रहते हैं. इन दिनों ऐसा ही कुछ छाया हुआ है, जिसका नाम 'नैनो बनाना' ट्रेंड है. इस ट्रेंड में लोग अपनी तस्वीर को 3डी मॉडल में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. जानते हैं क्या है ये नैनो बनाना ट्रेंड?
'नैनो बनाना' तस्वीर बनाने के लिए गूगल AI जेमिनी का इस्तेमाल किया जा रहा है. जैमिनी 2.5 फ्लैश को ही लोगों ने नैनो बनाना नाम दिया है. इसी वजह से इस ट्रेंड का नाम भी नैनो बनाना ट्रेंड पड़ा है.
कैसे बनाएं नैनो बनाना 3डी इमेज
गूगल के AI टूल जैमिनी 2.5 पर जाकर स्टेप बाय स्टेप अपना 3डी मॉडल तस्वीर क्रिएट कर सकते हैं. सबसे पहले जैमिनी 2.5 पर अपनी तस्वीर अपलोड करनी होती है. इसके बाद इसे एडिट करने एक प्रोम्प्ट देना होता है.
अपनी तस्वीर अपलोड करने के लिए, आपको सबसे पहले नैनो बनाना मॉडल चुनना होगा. जेमिनी पर इसे केले के आइकॉन से पहचाना जा सकता है. इस आइकॉन पर क्लिक करने के बाद हमें इमेज अपलोड करना होता है. फिर इमेज को 3डी मॉडल में बदलने के लिए हमें प्रोम्प्ट डालना होता है.
ये है तस्वीर बनाने का प्रोम्प्ट
प्रोम्प्ट में हम तस्वीर की साइज, बैकग्राउंड और वातावरण को बदलने का निर्देश जैमिनी 2.5 को देते हैं. फिर कुछ ही सेकेंड में यह मूल तस्वीर को एडिट कर इसे नैनो बनाना यानी की 3डी मॉडल में तब्दील कर देता है.
गूगल ने जारी किया है एक विशेष प्रोम्प्ट
गूगल इंडिया ने यूजर्स के लिए ऐसी तस्वीरों को बनाने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए X पर एक प्रोम्प्ट भी पोस्ट किया है. आपको बस इस प्रोम्प्ट को पेस्ट करना है और सेंड पर क्लिक करना है. नैनो बनाना इमेज क्रिएट करने के लिए हम नीचे दिए गए गूगल प्रोम्प्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सोशल मीडिया स्टेटस में लोग लगा रहे नैनो बनाना तस्वीर
नैनो बनाना ट्रेंड सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. लोग अपनी तस्वीरों के साथ ऐसे रचनात्मक प्रयोग कर इसे अपने सोशल मीडिया स्टेटस और स्टोरी में लगा रहे हैं.
मुफ्त में सुविधा दे रहा गूगल
'नैनो बनाना' की सुविधा गूगल एआई स्टूडियो पर मुफ्त में उपलब्ध है. कोई भी जैमिनी 2.5 का मुफ्त में इस्तेमाल कर ऐसी तस्वीरें बना सकता है. हालांकि, इसका मुफ्त उपयोग सीमित है. ज्यादा तस्वीर बनाने के लिए यूजर्स को अतिरिक्त चार्जेज देने होंगे.
aajtak.in