गूगल मैप में बर्फ के बीच दिखा ये 'रहस्यमयी दरवाजा', एक्सपर्ट भी खोज रहे इसका जवाब

अंटार्कटिका में एक रहस्यमयी विशाल द्वार मिला है. लोग इसे एलियन का स्पेसक्राफ्ट या अंटार्कटिका के अंदर जाने का रास्ता बता रहे हैं. इंटरनेट पर एक यूजर को गूगल मैप में यह जगह दिखाई दी है. इसके बाद से यह तस्वीर वायरल हो रही है.

Advertisement
अंटार्कटिका का रहस्यमयी दरवाजा! फोटो - वायरल स्क्रीन शॉट अंटार्कटिका का रहस्यमयी दरवाजा! फोटो - वायरल स्क्रीन शॉट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

अंटार्कटिका में एक रहस्यमयी द्वार मिला है. इसको लेकर इंटरनेट पर कई तरह की बातें कही जा रही हैं. कुछ इसे एलियंस का बर्फ से ढका स्पेस क्राफ्ट बता रहे हैं तो कुछ इस हिममानव का गेस्ट हाउस बता रहे हैं. इसको लेकर एक से बढ़कर एक वाइल्ड थ्योरियां दी जा रही हैं. 

 दरअसल, सोशल मीडिया पर एक यूजर ने गूगल मैप पर दिखे इस स्थान का फोटो डाल कर सिर्फ इतना पूछा - अंटार्कटिका में विशाल दरवाजा ? इसके बाद इसको लेकर तरह-तरह की थ्योरियां लोग बताने लगे. गूगल मैप पर यह रहस्यमयी विशाल दरवाजा पूर्वी अंटार्कटिका के जापानी अनुसंधान चौकी शोवा स्टेशन के ठीक दक्षिण-पूर्व में स्थित है. 

Advertisement

अंटार्कटिका में बन गया है रहस्यमयी दरवाजा
सोशल मीडिया पर अंटार्कटिका के इस विशाल रहस्यमयी द्वार को लेकर एक यूजर ने लिखा है कि यह तो बोइंग विमान का एक दरवाजा है. उसके कहने का मतलब था कि पिछले जनवरी में उसी इलाके में हवाई दुर्घटना हुई थी. इसी के संदर्भ में उसने पूछा कि क्या वहां डोर डैश भी मिलेगी.

लोग दे रहे तरह-तरह के अटपटे थ्योरी
गूगल मैप पर मिले इस रहस्यमयी संरचना को लेकर कई प्रोफेसर और साइंटिस्ट भी मजे ले रहे हैं. एक ज्वालामुखी विशेषज्ञ ने कहा कि जैसा लोग इसको लेकर बातें कर रहे हैं. वैसा कुछ भी नहीं है. यह सिर्फ एक पिघलता हुआ ग्लेशियर का टुकड़ा है, जो एक प्राकृतिक घटना का हिस्सा है. 

एक्सपर्ट ने बताई प्राकृतिक घटना
एक दूसरे एक्सपर्ट ने बताया कि  ऐसा लग रहा था कि बर्फ के नीचे जाने के कारण एक छोटी चट्टानी रिज का उभार बन गया है. यह उभार दरवाजे के ऊपरी हिस्से का निर्माण करता दिख रहा है. वहीं  द्वार के किनारों पर दो समानांतर बर्फ की पूंछ हैं. बर्फ की पूंछ अंदर जाने के रास्ते जैसा दिखाई देता है. 

Advertisement

उन्होंने मजाकिया तौर पर कहा कि यह एक अच्छी कल्पना है, लेकिन कुल मिलाकर एक कमज़ोर और पूरी तरह से झूठा दरवाजा जैसा आभास होता है. मुझे पूरा यकीन है कि यह सिर्फ एक प्राकृतिक घटना है और इसे लेकर उत्साहित होने की कोई बात नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement