UK: मुस्लिम बच्चों को स्कूल में खिला दिया पोर्क, हुआ हंगामा

एक स्कूल में बच्चों को वेजिटेरियन डिश की जगह पोर्क परोस दिया गया. इसके बाद पैरेंट्स स्कूल के बाहर प्रदर्शन करने लगे.

Advertisement
मुस्लिम बच्चों को स्कूल में पोर्क खिला दिया गया (Credit-Pixabay) मुस्लिम बच्चों को स्कूल में पोर्क खिला दिया गया (Credit-Pixabay)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST
  • स्कूल में 70 फीसदी मुस्लिम
  • कुरान में पोर्क बैन है

स्कूल के कैफेटेरिया में वेजिटेरियन सॉसेज की जगह पोर्क परोस दिया गया. जिसके बाद हंगामा मच गया. बच्चों को पोर्क खिलाने के खिलाफ मुस्लिम पैरेंट्स स्कूल के बाहर प्रोटेस्ट करने लगे.

मामला ब्रिटेन के वेस्ट ब्रॉमविच का है. यहां राइडर्स ग्रीन प्राइमरी नाम का एक स्कूल है. मुस्लिम पैरेंट्स अब इस मामले को लेकर स्कूल से एक्सप्लानेशन मांग रहे हैं. वह जानना चाहते हैं कि उनके बच्चों को उनके धर्म के विरुद्ध यह खाना क्यों खिलाया गया.

Advertisement

बता दें कि कुरान के मुताबिक मुस्लिम के लिए पोर्क बैन है. Black Country Live से बातचीत में एक पैरेंट्स ने कहा कि यह बहुत घिनौनी हरकत है. यह गड़बड़ी एक ऐसे स्कूल में हुई जहां करीब 70 फीसदी बच्चे मुस्लिम हैं.

एक पैरेंट ने कहा कि उन्हें रिफंड किया गया और एक टीचर ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी को वेज सॉसेज और मैश की जगह पोर्क मीट दे दिया गया था. उन्होंने जब खाने को देखा तो उन्हें वह आमतौर पर आने वाले वेज सॉसेज से अलग दिखा. जिसके बाद उन्होंने इसे टेस्ट किया. इसका टेस्ट भी बिल्कुल अलग था.

उन्होंने आगे कहा- टीचर ने हमें बताया कि कैटरिंग कंपनी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि स्कूल के जिन बच्चों ने वेज सॉसेज ऑर्डर किया था, उन्हें पोर्क दिया गया था. इससे पूरा स्कूल प्रभावित हुआ है.

Advertisement

लोकल अधिकारियों ने इस मामले को लेकर पैरेंट्स, स्कूल और कैटरिंग कंपनी से बात की है. वहीं राइडर्स ग्रीन प्राइमरी स्कूल के एक प्रवक्ता ने कहा- हमने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है. कैटरिंग प्रोवाइडर और फूड स्टैंडर्ड्स एजेंसी के पास हमने एक फॉर्मल कंपलेन भी दर्ज करा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement