इंटरनेट पर इन दिनों पैसा कमाने और करियर बनाने के कई सारे टिप्स दिये जा रहे हैं. ऐसे कई लाइफ चेंजिंग वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें दावा किया जाता है कि यह नया काम शुरू करने से उनकी जिंदगी बदल गई. ऐसा ही एक वीडियो मुंबई के लड़के का वायरल हो रहा है, जो वडा पाव बेचकर लाखों रुपये महीने कमाने का दावा कर रहा है.
वायरल वीडियो में वडा पाव बेचने वाला लड़का हर महीने 2 लाख रुपये कमाने की बात कहता दिख रहा है. उसके इस वीडियो से सोशल मीडिया पर स्ट्रीट वेंडिंग में आय की संभावनाओं और इतनी अधिका कमाई को लेकर आशंका पर बहस छिड़ गई है.
स्ट्रीट फूड बेचने वाले लड़के ने किया कमाई का बड़ा खुलासा
मुंबई के इस वडा पाव बेचने वाले लड़के के वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. उसने मुंबई के एक स्ट्रीट पर वड़ा पाव बेचकर आश्चर्यजनक कमाई करने का खुलासा किया है. वायरल वीडियो में वडा पाव बेचने वाले लड़के के ठेले पर काफी भीड़ भी दिख रही है. दावा किया गया है कि वीडियो बनाने वाले ने उसके साथ पूरा दिन बिताया है.
फूड ब्लॉगर ने बताया कि सुबह से लेकर दोपहर तक लड़के ने सड़क किनारे करीब 200 वडा पाव बेच दिया. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वडा पाव वाले की बिक्री भी बढ़ती गई. इस वीडियो में यह भी बताया गया है कि मुंबई में वडा पाव की मांग कितनी ज्यादा है.
हर दिन बेचता है 620-622 वडा पाव
जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा, बिक्री के आंकड़े बढ़ते गए. दिन खत्म होने तक लड़का कुल 622 वडा पाव बेच चुका था. इनमें से प्रत्येक की कीमत ₹15 थी. इस हिसाब से एक दिन की कमाई ₹9,300 हो गई. अगर इसी तरह रोज वडा पाव की बिक्री हो रही है, तो महीने में औसतन कमाई का आंकड़ा भी निकालकर दिखाया गया. एक अनुमान के तहत 2.8 लाख रुपये प्रति महीने कमाई बताई गई.
aajtak.in