लड़के का दावा- बेचता हूं वडा पाव, कमाई है 3 लाख रुपये महीना... वीडियो वायरल

मुंबई के एक युवा ने स्ट्रीट फूड वड़ा पाव बेचकर हर महीने लाखों रुपये कमाने का दावा किया है. वायरल वीडियो में उसकी आश्चर्यजनक कमाई ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है.

Advertisement
वडा पाव बेचकर बंपर कमाई (सोशल मीडिया ग्रैब) वडा पाव बेचकर बंपर कमाई (सोशल मीडिया ग्रैब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

इंटरनेट पर इन दिनों पैसा कमाने और करियर बनाने के कई सारे टिप्स दिये जा रहे हैं. ऐसे कई लाइफ चेंजिंग वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें दावा किया जाता है कि यह नया काम शुरू करने से उनकी जिंदगी बदल गई. ऐसा ही एक वीडियो मुंबई के लड़के का वायरल हो रहा है, जो वडा पाव बेचकर लाखों रुपये महीने कमाने का दावा कर रहा है.  

Advertisement

वायरल वीडियो में वडा पाव बेचने वाला लड़का हर महीने 2 लाख रुपये कमाने की बात कहता दिख रहा है. उसके इस वीडियो से सोशल मीडिया पर स्ट्रीट वेंडिंग में आय की संभावनाओं और इतनी अधिका कमाई को लेकर आशंका पर बहस छिड़ गई है. 

 

स्ट्रीट फूड बेचने वाले लड़के ने किया कमाई का बड़ा खुलासा
मुंबई के इस वडा पाव बेचने वाले लड़के के वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. उसने मुंबई के एक स्ट्रीट पर वड़ा पाव बेचकर आश्चर्यजनक कमाई करने का खुलासा किया है. वायरल वीडियो में वडा पाव बेचने वाले लड़के के ठेले पर काफी भीड़ भी दिख रही है. दावा किया गया है कि वीडियो बनाने वाले ने उसके साथ पूरा दिन बिताया है. 

फूड ब्लॉगर ने बताया कि सुबह से लेकर दोपहर तक लड़के ने सड़क किनारे करीब 200 वडा पाव बेच दिया. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वडा पाव वाले की बिक्री भी बढ़ती गई. इस वीडियो में यह भी बताया गया है कि मुंबई में वडा पाव की मांग कितनी ज्यादा है.  

Advertisement

हर दिन बेचता है 620-622 वडा पाव
जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा, बिक्री के आंकड़े बढ़ते गए. दिन खत्म होने तक लड़का कुल 622 वडा  पाव बेच चुका था. इनमें से प्रत्येक की कीमत ₹15 थी.  इस हिसाब से एक दिन की कमाई ₹9,300 हो गई. अगर इसी तरह रोज वडा पाव की बिक्री हो रही है, तो महीने में औसतन कमाई का आंकड़ा भी निकालकर दिखाया गया.  एक अनुमान के तहत 2.8 लाख रुपये प्रति महीने कमाई बताई गई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement