मां-बेटी ने खाई चॉकलेट, वीडियो देखने के लिए फैन ने दिए 95 हजार!

लड़की, मां के साथ मिलकर वीडियो बनाती है. 5 मिनट के एक वीडियो से दोनों से करीब एक लाख रुपये की कमाई कर ली.

Advertisement
चॉकलेट मूस खाते वीडियो पोस्ट करती हैं मां-बेटी (Credit- Ellie and Jema Gilsenan) चॉकलेट मूस खाते वीडियो पोस्ट करती हैं मां-बेटी (Credit- Ellie and Jema Gilsenan)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST
  • लॉकडाउन के दौरान शुरू किया था काम
  • मां-बेटी को एक दिन में 10 से अधिक वीडियो के आते हैं रिक्वेस्ट

मां-बेटी की जोड़ी ऑनलाइन कंटेंट पोस्ट करके एक मिनट के करीब 9 हजार रुपए कमाती हैं. अपने वीडियोज में वे दोनों चॉकलेट खाते दिखती हैं. इसकी वजह से उन दोनों को ट्रोल भी किया जाता है. लेकिन अब उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब दिया है.

20 साल की ऐली और 39 साल की मां जेमा गिलसेनन एक साइट पर मैकेंजी ब्लयू और प्रिंसेस लेवी के नाम से कंटेंट पोस्ट किया करती हैं. मां-बेटी की जोड़ी ने दावा है कि उनके काम में कुछ भी सेक्शुअल नहीं है. साथ में काम करते हुए उन दोनों ने तगड़ी ऑनलाइन फॉलोइंग बना ली है.

Advertisement

इन दोनों को एक फैन ने Chocolate Mousse खाने के 5 मिनट के वीडियो के लिए करीब 95 हजार रुपए (£1,000) दिए. ये दोनों ब्रिटेन के केंट शहर में रहती हैं. इन लोगों का कहना है कि इस काम से उनकी कमाई इतनी हो जाती है कि उन्हें कोई दूसरा काम करने की जरूरत नहीं है.

ऐली ने कहा- हम मां-बेटी ही हैं और हम लोग कुछ गलत नहीं कर रहे हैं. लोगों को यह थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन हमलोग जो करते हैं इसमें कुछ भी सेक्शुअल नहीं है. हमलोगों का एक ग्रुप है जो साथ में कंटेंट प्रोड्यूस करता है.

ऐली ने आगे कहा- चॉकलेट मूस खाते हुए 5 मिनट के वीडियो के लिए हर पार्टिसिपेंट को करीब 47 हजार रुपए मिलते हैं. हम कुछ भी अजीब या गैर-कानूनी नहीं करते हैं. मैं और मेरी मां के लिए यह एक नॉर्मल जॉब की तरह है. इससे इतनी कमाई होती है कि इसे छोड़ा नहीं जा सकता है.

Advertisement

दरअसल, ऐली की मां मॉडल रही हैं, और उनसे इंस्पायर होकर ही ऐली ने यह काम शुरू किया है. साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान उन्होंने ये काम शुरू किया था. तब वह मां का पेज प्रमोट करने में उनकी मदद करती थीं, और फिर दोनों साथ काम करने लगे.

अब ऐली को एक दिन में करीब 13 वीडियो तक के रिक्वेस्ट आते हैं. ऐली के पिता उन दोनों को इसमें सपोर्ट करते हैं. जेमा ने कहा- आसपास के सभी लोग हमें जानते हैं और वे लोग हमारे काम को लेकर क्या कहते हैं इसकी हमें परवाह नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement