इटली का माउंट एटना दुनिया का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है. इसके अंदर हमेशा आग धधकती रहती है. इसे देखने दुनिया भर से हजारों लोग आते हैं. पिछले दिनों भी यहां कई देशों के टूरिस्ट पहुंचे हुए थे और कई लोग इसे देखने अभी आ ही रहे थे. तभी अचानक से ज्वालामुखी फट पड़ा और लगातार गर्म लावा और गैस के गुबार जगह-जगह से निकलने लगे.
प्रकृति का ये मंजर खौफनाक था. माउंट एटना को देखने पहुंचे पर्यटकों के बीच अफरा-तफरी मच गई. लोग वहां से जान बचाकर जैसे-तैसे भागे. वहीं कुछ लोग जो ज्वालामुखी से काफी दूर थे, उन्होंने इस भयावह दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ज्वालामुखी विस्फोट की भयानक आवाज और धूल-धुएं के विशाल गुबार को देखा जा सकता है. कैसे विस्फोट के बाद लावा और धुएं के बादल तेजी से फैल रहे हैं और वहां मौजूद सैकड़ों लोग जैसे तैसे उस जगह से दूर जाने की जद्दोजहद में हैं.
जगह-जगह से निकलने लगा गर्म लावा और गैस
वीडियो में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद कई जगह से लावा और गर्म गैस के बादल निकलते देखे जा सकते हैं. साथ ही धमाके से धरती में हो रही कंपन भी कैमरे में कैद हो गई. विस्फोट के साथ ही आसपास का पूरे इलाके में तेज कंपन हो रही थी और धरती जोरदार तरीके से हिलती नजर आई.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, इटली के अधिकारियों ने बताया कि माउंट एटना में सोमवार को भीषण विस्फोट हुआ था. इसके बाद वहां से उच्च तापमान वाली गैसों, राख और चट्टानों के गुबार कई किलोमीटर ऊंचाई तक हवा में फैल गए. इस वजह से वहां मौजूद पर्यटकों को जान बचाकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागना पड़ा.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा विस्फोट का वीडियो
सोशल मीडिया पर शेयर की गई फुटेज में विस्फोट से बचने के लिए पहाड़ी से नीचे उतरने वाले लोगों की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं, जबकि एक टूर कंपनी के मालिक ने सीएनएन को बताया कि जब ज्वालामुखी फटा तो वहां उनके 40 लोग थे. गो एटना के गाइड ग्यूसेप्पे पानफालो ने अपने पर्यटक समूह को दूरी पर विशाल राख के बादल के बीच एकत्रित होते हुए फिल्माया.
एक वीडियो में पर्यटक कहते नजर आ रहे हैं कि हम बाल-बाल बच गए थे. हम दो कदम दूर थे और शुक्र है कि हमारे साथ एक जिम्मेदार गाइड था.यह सब अचानक आया, बहुत बड़ा धुएं का बादल, काफी तेज आवाज के साथ पहाड़ की चोटी से बाहर आया, ये देख हमलोग वहां से भागने को विवश हो गए.
सभी टूरिस्ट हैं सुरक्षित
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जियोफिजिक्स एंड वॉलकैनोलॉजी ऑब्जर्वेटरी के अनुसार, ज्वालामुखी के फटने के समय वहां मौजूद सभी पर्यटकों और ट्रेकर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया है.ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि स्थानीय समयानुसार देर शाम विस्फोट थम गया. साथ ही एटना से निकलने वाले तीनों लावा प्रवाह अब ठंडे हो रहे हैं. हालांकि, ज्वालामुखी के शिखर के पास राख के छिटपुट विस्फोट हो रहे हैं, फिर भी कंपन कम हो गया.
5 लाख साल पुराना है माउंट एटना का इतिहास
माउंट एटना सिसिली के पूर्वी तट पर माउंट एटना के सबसे ऊंचे हिस्से पर 19,237 हेक्टेयर में फैला एक प्रतिष्ठित प्राकृतिक स्थल है. यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज साइट की सूची में भी माउंट एटना को शामिल किया गया है. यह भूमध्यसागरीय द्वीप का सबसे ऊंचा पर्वत है और दुनिया का सबसे सक्रिय स्ट्रैटोवोलकानो है. इस ज्वालामुखी में विस्फोटक का इतिहास 500,000 साल पुराना है. जबकि इसके सक्रिय विस्फोटक गतिविधि का इतिहास का दस्तावेजीकरण कम से कम 2,700 साल पुराना है. माउंट एटना में निरंतर विस्फोटक गतिविधियां चलती रहती है.
aajtak.in