'मैंने पति को धोखा नहीं दिया, पर बेटी का DNA पिता से मैच नहीं कर रहा'

महिला ने चुपके से अपनी बेटी का DNA टेस्ट करवा दिया. महिला ने दावा किया है कि उनके बाकी बच्चों से बेटी अलग दिख रही थी. अब जब टेस्ट के नतीजे आए तो महिला शॉक्ड रह गईं. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की बेटी का पिता उनके पति नहीं हैं. महिला का दावा है कि वह पति के प्रति लॉयल हैं.

Advertisement
महिला का दावा है कि उन्होंने कभी भी पति को धोखा नहीं दिया (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages) महिला का दावा है कि उन्होंने कभी भी पति को धोखा नहीं दिया (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

एक मां ने अपनी बेटी का DNA टेस्ट करवाया और नतीजे जानकर चौंक गईं. दरअसल, महिला ने बेटी का DNA टेस्ट इसलिए करवाया था क्योंकि महिला ने नोटिस किया था कि उनके बाकी बच्चों से बेटी अलग है. महिला ने दावा किया है कि उन्होंने शादी के बाद किसी दूसरे शख्स के साथ संबंध नहीं बनाए हैं, ऐसे में वह बेटी के अलग DNA होने से परेशान है.

Advertisement

मामला घाना का है. महिला ने अपनी पहचान उजागर नहीं की है. उन्होंने बेटी का सीक्रेट DNA टेस्ट करवाया था. टेस्ट के रिपोर्ट के मुताबिक, वह बच्चा उनका ही है, लेकिन उनका पति उस बच्चे के पिता नहीं हैं.

महिला ने दावा किया है कि पति से मिलने के बाद उनका किसी भी दूसरे पुरुष के साथ अफेयर नहीं रहा है. ऐसे में बेटी की DNA रिपोर्ट देखने के बाद वह हैरान रह गईं. महिला की बात सुनकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ऐसे कंडीशन्स बताए जिसमें पति के साथ लोयल रहने के बावजूद बच्चे का DNA अलग हो सकता है.

एक यूजर ने लिखा- मुझे महिला की इस बात पर विश्वास है कि वह पति के अलावा किसी और के साथ संबंध नहीं बनाए हैं. कुछ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि बच्चे में माता-पिता में से सिर्फ एक का ही DNA होने की संभावना होती है. और यह वैज्ञानिक रूप से सिद्ध है.

Advertisement

दूसरे यूजर ने  लिखा- महिला को मैटरनिटी DNA टेस्ट भी करवा लेना चाहिए. Legit.NG की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने ये बातें घाना के फेमस फेसबुक इंफ्लूएंसर डेविड बोंड्ज-एमबीर को बताई थी. जिसे डेविड ने फेसबुक पर शेयर भी किया था. उनका पोस्ट वायरल हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement