'पापा को गुडबाय बोलो...' मां ने 3 साल के बेटे को मारा, VIDEO कॉल पर बुलवाई ये बातें

पुलिस इनकी लाश मिलने के बाद से इस मामले की जांच में जुटी है. घटना से ठीक पहले क्या हुआ, अब इस बारे में पता चला है. महिला ने अपने 3 साल के बेटे को मारने से पहले उसके पिता को वीडियो कॉल किया था.

Advertisement
महिला ने बेटे की हत्या की (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) महिला ने बेटे की हत्या की (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

एक महिला ने अपने ही 3 साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया. उसे मारने से पहले उसने अपने पूर्व पति यानी बच्चे के पिता को वीडियो कॉल किया. उसने कहा कि अपने पिता को गुडबाय बोल दो. इसके बाद उसने बच्चे को गोली मार दी. फिर खुद आत्महत्या कर ली. 32 साल की सावन्ना क्रिगर और उसके बेटे काइदन का शव पार्क में 19 मार्च को मिला था. मामला अमेरिका के टेक्सास का है. पुलिस इनके शव मिलने के बाद से इस मामले की जांच में जुटी थी. घटना से ठीक पहले क्या हुआ, अब इस बारे में पता चला है. 

Advertisement

अधिकारियों का कहना है कि बेटे को मारने और खुद आत्महत्या करने से पहले क्रिगर ने अपने पूर्व पति के घर में तोड़फोड़ की. शादी की पुरानी तस्वीरों की तरफ गोली चलाई. फिर पूर्व पति को कई बार वीडियो कॉल और मैसेज करके धमकाया. 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद उसने अपने बेटे को डे केयर से पिक किया और पूर्व पति को फिर से मैसेज किए. उसने मैसेज में लिखा, 'अब तुम्हारे पास घर जाने के लिए कुछ भी नहीं है. तुम्हारे पास कुछ नहीं है. अंत में तुम्हारे पास कुछ भी नहीं होगा.' आखिरी मैसेज में उसने लिखा, 'अपने बेटे को गुडबॉय बोल दो.' घटना के एक दिन बाद क्रिगर को अपने पूर्व पति के साथ कोर्ट में सुनवाई के लिए जाना था.

वहीं पूर्व पति को घटना से पहले किए 21 सेकंड के वीडियो कॉल में वो अपने बेटे के साथ दिखाई दी. इसी जगह पर बाद में इनके शव मिले. वीडियो में वो अपने बेटे से माफी मांगती है क्योंकि उसका पिता उसके पास नहीं था. फिर वो उसे किस करती है.

Advertisement

वीडियो में दोनों मरते हुए नहीं दिखे लेकिन इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या कुछ हुआ था. घटना से पहले उसने आखिरी चीज जो इंटरनेट पर सर्च की, वो था बच्चों के कार्टून. दोनों मां बेटे के शव 19 घंटे तक पार्क में पड़े रहे थे.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement