शख्स ने ऑनलाइन आर्डर कर मंगाया था दूध, बोतल में भरकर भेज दिया पेशाब

X पर ऑनलाइन ग्रॉसरी पर्चेज से जुड़ा एक अनोखा ही मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर मॉरिसन से दूध आर्डर किया था. व्यक्ति उस वक़्त हैरत में आ गया जब उसे दूध की बोतल की जगह अपने सामान में एक ऐसी बोतल मिली जिसमें मूत्र था.

Advertisement
मॉरिसन ने जो अपने कस्टमर के साथ किया वो कई मायनों में हैरान करने वाला है मॉरिसन ने जो अपने कस्टमर के साथ किया वो कई मायनों में हैरान करने वाला है

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

हमारी लाइफ स्टाइल बीजी है. कई चीजों के लिए हमारे पास वक़्त नहीं रहता. शॉपिंग, उसमें भी ग्रॉसरी खरीदना इस भागमभाग भरी ज़िंदगी में एक थका देने वाला काम है. ऐसे में लोगों के लिए इसे ऑनलाइन लेना बेहतर विकल्प है. अक्सर होता है कि, हम सुपर मार्केट से कुछ सामान मंगवाते हैं. जब डिलीवरी आती है और हमें कुछ और मिलता है, ऐसी अवस्था में जिस तरह का तनाव होता है उसे शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता.

Advertisement

अब सोचिये कि आप किसी ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर से दूध आर्डर कर रहे हैं लेकिन जब डिलीवरी आए और उसमें दूध की जगह मूत्र मिले तो जैसी घिन्न की अनुभूति होगी उसे शब्दों में परिभषित नहीं किया जा सकता. सुपरमार्केट चेन 'मॉरिसन' के एक ग्राहक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है.

मॉरिसन का ग्राहक उस समय निराश हो गया जब उसके किराना ऑर्डर में उसे दूध की जगह आधी भरी 'मूत्र की बोतल' मिली. एडम बेल, जो व्यवसाय विभाग में काम करते थे, ने एक्स पर दूध की बोतल की एक तस्वीर साझा की, जिसके अंदर संदिग्ध दिखने वाला तरल पदार्थ था.

उन्होंने मज़ाक में कहा कि मॉरिसन ने उनके 'मूत्र की बोतल न भेजे जाने के अनकहे अनुरोध' के ख़िलाफ़ कदम उठाया. उन्होंने एक्स पर मॉरिसन को टैग करते हुए तमाम बातें लिखी हैं और बताया है कि उन्हें दूध के बदले एक ऐसी बोतल भेजी गई जिसमें मूत्र था. ममले में दिलचस्प ये कि एडम पहले ही मॉरिसन को मूत्र के विषय में अवगत करा चुके थे.

Advertisement

साथ ही एडम ने ये भी कहा कि 'इस डिलीवरी का एक हिस्सा स्थानीय चैरिटी, द मैगपाई प्रोजेक्ट के लिए लिए था. हम बहुत आभारी होंगे यदि हमें धन वापस करने के साथ-साथ आप उन्हें भी दान दे सकें'.

वहीं इस मामले पर मॉरिसन ने भी प्रतिक्रिया दी है. मॉरिसन के प्रवक्ता की तरफ से कहा गया है कि, हम इस घटना के बारे में सुनकर बेहद निराश हुए और ग्राहक से उनके शॉपिंग ऑर्डर पर पूरा रिफंड देने के लिए संपर्क में हैं. साथ ही ये भी कहा गया है कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और जो कुछ हुआ है उसकी हम पूरी जांच कर रहे हैं. 

मामले ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X पर एक डिबेट का रूप ले लिया है और इस तरह की सर्विस पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. बहरहाल अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हो तो आपका रिएक्शन क्या होगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement