1 लाख रुपये से भरा बैग छीनकर भागा बंदर, देखती रह गई महिला, VIDEO

55 साल की महिला ने बताया कि उसके बैग में 1 लाख रुपये से अधिक कैश था. बैग छीनकर बंदर पेड़ पर चढ़ गया. जब उसे इसमें से खाने को कुछ नहीं मिला तो उसने एक पहाड़ी पर जाकर उस बैग को नीचे फेंक दिया. महिला ने मदद की गुहार लगाई तो लोग रस्सी के सहारे खाई में उतरे.

Advertisement
रुपयों से भरा बैग छीन ले गया बंदर (सांकेतिक फोटो- गेटी) रुपयों से भरा बैग छीन ले गया बंदर (सांकेतिक फोटो- गेटी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 25 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

55 साल की एक महिला उस वक्त दंग रह गई जब एक बंदर ने उसका रुपयों से भरा बैग छीन लिया. बंदर ने ये काम इतनी तेजी से किया कि महिला देखती रह गई. उसने बताया की बैग में 1 लाख रुपये से अधिक कैश था. बैग छीनकर बंदर पेड़ पर चढ़ गया और लाख मिन्नतें करने के बाद नीचे नहीं उतरा. इतना नहीं जब बंदर को बैग में खाने को कुछ नहीं मिला तो उसने एक पहाड़ी पर जाकर उस बैग को नीचे फेंक दिया. 

Advertisement

TheThaiger की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला थाईलैंड के सिसाकेट प्रांत स्थित Khao Phra Wihan National Park का है, जहां इसी हफ्ते एक महिला घूमने आई थी. घूमते-घूमते टूरिस्ट महिला का सामना बंदरों के झुंड से हो गया. तभी एक बंदर ने उनका बैग छीन लिया और पेड़ पर चढ़कर बैठ गया. कुछ देर बाद वो बैग को लेकर एक पहाड़ी पर चला गया. 

पहाड़ी पर जाने के बाद उसने बैग को खोला और जब उसमें से खाने का कोई सामान नहीं मिला तो बैग को गहरी खाई में फेंक दिया. ये देखकर महिला परेशान हो गईं और उन्होंने पार्क के रेंजर्स से संपर्क किया जिसके बाद रेंजर्स ने बैग वापस लाने के लिए अभियान शुरू किया जिसका वीडियो थाई मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है. 

महिला ने बताया कि बैग में 50,000 Baht (करीब 1 लाख 18 हजार रुपये) कैश के अलावा कुछ जरूरी दस्तावेज और आईडीकार्ड थे. लेकिन शरारती बंदर ने उनके हाथ से बैग छीनकर फेंक दिया. 

Advertisement

रस्सी के सहारे खाई में उतरे रेंजर्स 

महिला का बैग वापस लाने के लिए रेंजर्स रस्सी के सहारे गहरी खाई में उतरे. इस काम को उन्होंने फेसबुक पर लाइव किया. 100 मीटर से अधिक गहराई में उतरने के बाद रेंजर्स को महिला का बैग का मिल गया. उसमें रखा कैश सही सलामत था. बैग वापस पाकर महिला खुशी से झूम उठी और उन्होंने रेंजर्स को धन्यवाद कहा. 

बताया गया कि रेंजर्स को खाई से और भी काफी सामान मिला है, जो दूसरे टूरिस्ट का हो सकता है. अब उनकी वापसी की कोशिश की जा रही है. नेशनल पार्क के रेंजर्स ने कहा कि इस इलाके के जंगली बंदर काफी आक्रामक हैं. वे भोजन की तलाश में टूरिस्ट से सामान छीन लेते हैं. उन्होंने टूरिस्ट को हर समय सावधान रहने की सलाह दी है.  
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement