शादी में मॉडल ने चली ऐसी धूर्त चाल, सच जान लोग दंग!

Fake pregnancy viral video: मॉडल Kholood Breiche सोशल मीडिया के Tiktok प्‍लेटफॉर्म पर फेक प्रेग्‍नेंसी का वीडियो डालती हैं. और ये वीडियो अब वायरल हो गया है.

Advertisement
Kholood Breiche Kholood Breiche

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST
  • मॉडल ने प्रेग्‍नेंसी का किया नाटक
  • फर्जी प्रेग्‍नेंसी का वीडियो वायरल

Fake pregnancy: दुनिया में अजब-गजब लोगों की भरमार है. जहां लोग कई बार ऐसा कर डालते हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. आम आदमी के लिए भी ये समझ से परे होता है आखिर ये क्‍यों किया? एक मॉडल की ऐसी ही अजीबोगरीब हरकत वायरल हो हो गई है.

दअरसल, इस महिला को अपनी दोस्‍त की शादी में जाना था. ऐसे में उसने अपनी पेट की चर्बी (मोटापे ) छिपाने के लिए कह दिया कि वह प्रेग्‍नेंट है. उसने यहां तक कह दिया कि वह जल्‍द ही मां बनने वाली है. जब उसने शादी में पहुंचकर ये बात बताई तो वहां मौजूद लोगों ने ये मान भी लिया कि वह सच में प्रेग्‍नेंट हैं. 

Advertisement

डेली स्‍टार के मुताबिक, इस अजीब हरकत करने वाली Model का नाम Kholood Breiche है. उसने अपने पेट  को इस तरह प्रदर्शित किया कि सभी को लगे कि वह प्रेग्‍नेंट है. मॉडल ने अपना फेक प्रेग्‍नेंसी वाला फोटो Tiktok पर भी शेयर किया है. उसके टिकटॉक पर 1 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर हैं. Kholood Breiche ने जो वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया है, उसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्‍ट करते हुए नजर आ रही हैं. ये वीडियो TikTok पर 50 लाख के करीब लोगों ने देखा है, वहीं करीब 6 लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं. 

यूजर्स ने किए फनी कमेंट 
Kholood Breiche ने जैसे ही TikTok पर ये वीडियो पोस्‍ट किया, कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा कि मैं 35 सप्‍ताह की प्रेग्‍नेंट हूं, लेकिन मेरा बेबी बंप इतना सुंदर नहीं दिखता. एक यूजर ने हंसी वाला इमोजी बनाकर पोस्‍ट किया, ' असली प्रेग्‍नेंसी'. एक और यूजर ने लिखा है कि मैं तो वाकई प्रभावित हो गया हूं.' एक अन्‍य यूजर ने लिखा कि ये तो बिल्‍कुल असली लग रहा है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement