अकसर मां बाप अपने नवजात बच्चे के खाने पीने को लेकर चिंतित रहते हैं. कुछ नहीं समझ आता तो वे ऑनलाइन आर्टिकल पढ़कर ही उसे उम्र के हिसाब से सही बेबी फूड देने का कोशिश करते हैं. लेकिन माता पिता बनने के शुरुआती सालों में नींद पूरी न हो पाना भी एक बड़ी मुसीबत होती है. इसी अधूरी नींद के चलते ही एक मां बाप ने अपने बच्चे के खाने के साथ बड़ी वेबकूफी कर डाली. सुनकर हैरानी होगी कि ये लोग अपने बच्चे को रोजाना थोड़े खाने के साथ आइस क्यूब्स यानी बर्फ के टुकड़े खिलाया करते थे.
बच्चे को दिन में खिलाते थे 2-3 Ice cube
रेडिट पर पूरा किस्सा शेयर करते हुए बच्चे की मां ने बताया कि बेबी फूड पोस्टर गाइड पर एक आर्टिकल पढ़कर हमने अपने बच्चे को आइसक्यूब खिलाना शुरू कर दिया. हमें ये बात अजीब लगी लेकिन आर्टिकल लिखने वाली कंपनी काफी जानी मानी थी इसलिए हमने इसे सही मान लिया और हम रोज फल और सब्जियों के साथ उसे आइसक्यूब खिलाने लगे.
'बच्चे का दिमाग जमा दोगे क्या?'
महिला ने बताया कि आर्टिकल में लिखा था कि सातवें महीने से बच्चे को फल, दूध, अंडे, दाल और तीन चार आइस क्यूब दिन में तीन बार दिए जाएं. हालांकि हमारा बच्चा पहले ही इसे पसंद नहीं कर रहा था फिर भी हमने उसे और अधिक बर्फ खिलाना शुरू कर दिया. उसने आगे लिखा- इस बीच मेरी सास मेरे घर पर आईं और उन्होंने ये सब देखा तो उन्होंने कहा- ये क्या कर रहे हो? बच्चे का दिमाग जमा दोगे क्या? तो मैंने कहा- नहीं बच्चे को आइस क्यूब तो खिलाया जाता है.
दोबारा पढ़ा आर्टिकल तो समझ आई बेवकूफी
इसके बात पर मेरा दिमाग ठनका कि कहीं मैं कोई गलती तो नहीं कर रही. मैंने दोबारा जाकर आर्टिकल को पढ़ा तो समझ आया कि अधूरी नींद की वजह से हमने गलत पढ़ लिया है. दरअसल आर्टिकल में लिखा था- तीन आइसक्यूब के बराबर सब्जी या बेबी फूड खिलाना है और हमें लगा कि बेबी फूड के साथ तीन आइस क्यूब देने हैं. हालांकि इससे बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन हमारी अधूरी नींद के चलते हमने बड़ी बेवकूफी की. महिला के इस पोस्ट पर लोगों की तेजी से प्रतिक्रियाएं आईं. किसी ने लिखा- इतनी बड़ी कौन करता है तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- मैं तो हंस हंस कर लोटपोट हो रहा है, बेचारा बच्चा रोज कैसे आइस क्यूब खाता होगा. ये घटना हद से ज्यादा फनी है.
aajtak.in