उस वक्त क्या होता है... प्लेन क्रैश में बचे कुछ खुशकिस्मत लोगों ने सुनाई आपबीती

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आज हुए विमान हादसे की तरह ही दुनिया में ऐसे कई दुर्घटनाएं हुई हैं. कुछ हादसे ऐसे भी हुए हैं, जिसमें कोई यात्री या क्रू मेंबर जीवित नहीं बच पाया. वहीं कुछ ऐसी भी दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें किसी के बचने की कोई गुंजाइश नहीं थी, फिर भी कुछ लोग चमत्कारिक रूप से जीवित बच गए.

Advertisement
प्लेन क्रैश में बची वेस्ना वोल्विक (फोटो- Getty) प्लेन क्रैश में बची वेस्ना वोल्विक (फोटो- Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद में आज एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. एअर इंडिया का प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए टेकऑफ करने के तुरंत बाद क्रैश हो गया. इसमें कुल 242 लोग सवार थे. अभी तक इस हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं और कितने बच गए हैं, इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है. 

यह कोई पहला विमान हादसा नहीं है. दुनिया में ऐसे कई हादसे हुए हैं. कुछ हादसे ऐसे हुए हैं, जिसमें कोई यात्री या क्रू मेंबर जीवित नहीं बच पाया. वहीं कुछ ऐसी भी दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें किसी के बचने की कोई गुंजाइश नहीं थी, फिर भी कुछ लोग चमत्कारिक रूप से जीवित बच गए. जानते हैं ऐसे ही कुछ भाग्यशाली लोगों के किस्से, जो प्लेन क्रैश होने पर भी बच निकले और बताया कैसा था वो मंजर? 

Advertisement

लिलियाना एस्ट्राडा (2025)
17 मार्च 2025 को रोआटन, होंडुरास में दुर्घटनाग्रस्त हुए लाहंसा एयरलाइंस के विमान में जीवित बचे 5 लोगों में एक थी. उसने बताया कि वह प्लेन के पंख के पास बैठी थी. इस घटना में दो चालक दल के सदस्यों और 10 यात्रियों की जान चली गई थी.  एस्ट्राडा ने कहा कि वह अपनी सीटबेल्ट हटाने में सफल रही और कैरेबियन सागर में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान से तैरकर दूर चली गई. उन्होंने बताया था कि जिस छोटे जेटस्ट्रीम 32 विमान में वह सवार हुई थी, वह पहले से ही तय समय से पीछे था. जब वह होंडुरास के कैरिबियन तट से उड़ान भरने के लिए तैयार था, तो उसे कुछ ठीक नहीं लगा. विमान टरमैक पर फिसल गया और फिर खतरनाक तरीके से हिल रहा था. तब उसने अपना फ़ोन निकाला और अपने बॉयफ्रेंड को एक टेक्स्ट मैसेज भेजा -कुछ गड़बड़ है. मैं तुमसे प्यार करती हूं.

Advertisement

ली से मोकपो (2024)
29 दिसंबर 2024 को रविवार को दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुए जेजू एयर विमान के एकमात्र जीवित यात्री फ्लाइट अटेंडेंट इस दुखद दुर्घटना को याद नहीं कर पा रहे हैं. इस हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई थी और सिर्फ 2 लोग जिंदा बच पाए थे. जब 32 वर्षीय ली से मोकपो कोरियाई अस्पताल में अपनी चोटों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब में पूछा कि क्या हुआ? मैं यहां क्यों हूं? ली ने यह भी कहा कि उन्हें याद नहीं है कि विमान के उतरने के बाद क्या हुआ था और उन्हें याद है कि उन्होंने उतरने से पहले अपनी सीट बेल्ट बांध ली थी.

रुबेन वान असौव - (2010)
लीबिया के त्रिपोली हवाई अड्डे के रनवे से कुछ ही दूर अफ्रीकिया एयरवेज एयरबस ए330 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद नौ वर्षीय रूबेन वैन असौव एकमात्र जीवित बचा यात्री था.  उनके पिता पैट्रिक, मां ट्रुडी और भाई एन्जो उन 103 लोगों में शामिल थे जिनकी मृत्यु हो गई.मलबे से बेहोशी की हालत में निकाले गए रूबेन की फ्रैक्चर्ड टांगों की सर्जरी की गई. अब वह नीदरलैंड में अपनी चाची और चाचा के साथ रहते हैं. कथित तौर पर देश में क्रांति के बाद हुई लड़ाई के कारण लीबिया लौटने की योजना रद्द कर दी गई थी.

Advertisement

बहिया बकरी (2009)
30 जून 2009 को कोमोरोस द्वीप समूह जा रहा यमनिया एयरवेज का एक विमान आसमान से नीचे गिरकर हिंद महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.बहिया बकरी इस यमनिया फ्लाइट -626 की एकमात्र जीवित बची यात्री थी.  वह बचाए जाने से पहले नौ घंटे तक हिंद महासागर में मलबे से चिपकी रही.वह मात्र 12 साल की थी, मुश्किल से तैर पाती थी और उसके पास कोई लाइफ़ जैकेट भी नहीं थी, वह घंटों तक मलबे के एक टुकड़े से चिपकी रही, जब तक कि बचाव दल ने उसे ढूंढ़ नहीं लिया. उसकी टूटी हड्डियों के इलाज के लिए फ्रांस के अस्पताल ले जाया गया.उसे उठाए जाने के बाद उसे यकीन दिलाना पड़ा कि वास्तव में विमान दुर्घटना हुई थी. वह अभी भी सदमे की स्थिति में थी, उसे विश्वास था कि वह विमान की खिड़कियों पर अपना माथा बहुत ज़ोर से दबाने के कारण विमान से गिर गई थी.

एनेट हर्फ़केन्स (1992)
एनेट हर्फकेन्स 1992 में वियतनाम में एक विमान दुर्घटना में एकमात्र जीवित बची यात्री थीं. उन्होंने जंगल में अकेले आठ दिन बिताए थे. एनेट हर्फकेन्स अपने मंगेतर के साथ छुट्टियां मना रही थीं. तीन दशक बाद, वह याद करती हैं कि इस आघात ने उन्हें कैसे बदल दिया. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि विमान छोटा था. उसमें सिर्फ 25 यात्री और छह चालक दल के सदस्य थे. वह क्लॉस्ट्रोफोबिक होने के कारण शुरू में विमान पर चढ़ने से इनकार कर दिया. उसे शांत करने के लिए उनके मंगेतर ने झूठ बोला कि यह केवल 20 मिनट की उड़ान थी. लेकिन 40 मिनट बीत चुके थे. जब विमान तेजी से नीचे गिरने लगा.  वैन डेर पास ने उसकी ओर देखा और कहा यह मुझे पसंद नहीं है. जब हर्फकेन्स को होश आया, तो विमान के धड़ में एक दांतेदार छेद से वियतनामी जंगल की आवाजें आ रही थीं. विमान एक पहाड़ी रिज से टकरा गया था. एक अजनबी उसके ऊपर मृत पड़ा था. थोड़ी दूर पर उनका मंगेतर भी अपनी सीट पर लेटा हुआ मिला. वह भी मृत था और उसके होठों पर एक मुस्कान थी.हर्फ़केन्स ने बताया कि यही वह पल था जब मुझे लड़ना या भागना था और फिर मैंने वहां से निकलकर भागना चुना. .

Advertisement

वेस्ना वुलोविक (1972)
53 साल पहले 26 जनवरी 1972 को स्वीडन के स्टॉकहोम से सर्बिया के बेलग्रेड जा रहा विमान 33 हजार फुट की ऊंचाई पर दुर्घटना ग्रस्त हो गया.  इसमें सवार एक फ्लाइट अटेंडेंट सेस्ना वोल्विक 33 हजार फीट की ऊंचाई से गिरकर भी जिंदा बच गई. इस दुर्घटना के साथ ही उस दिन सबसे ऊंचाई से गिरकर बचने का एक रिकॉर्ड भी बना जो आजतक अटूट है.  वेस्ना ने बताया कि विमान का धड़ बाकी विमान से अलग हो गया और चेकोस्लोवाक गांव सर्बस्का कामेनिस के पास घने जंगल वाले इलाके में जमीन की ओर तेजी से गिरा.उन्होंने बताया था कि  जीवित बचने का कारण विमान के मुख्य भाग में भोजन की गाड़ी में उनका फंस जाना था. साथ ही विमान के जिस हिस्से में वो बैठी थीं वो चमत्कारिक रूप से मोटी बर्फ पर इस तरह से गिरा कि वो बच गईं. फिर भी उनकी रीढ़ की हट्टी टूट गई थी और कई फ्रैक्चर आए थे. वो कई दिनों तक कोमा में रही थीं.

जूलियन कोएप्के  (1971)
क्रिसमस से एक दिन पहले 1971 को पेरू के ऊपर लैंसा फ्लाइट पर आसमानी बिजली गिर गई. इस वजह से उसमें विस्फोट हो गया. इस फ्लाइट में 92 लोग सवार थे. इनमें से एक थीं  जूलियन कोएपके. वह अपनी सीट पर बंधे हुए दो मील दूर जा गिरी और उस हादसे की एक मात्र जीवित बचने वाली यात्री थीं. उस वक्त जूलियन की उम्र 17 साल थी. जूलियन ने बताया कि हादसे के समय मेरी मां मेरे साथ थी और उनका जो आखिरी शब्द मैंने सुना वो था - ये अंत है, सब खत्म हो गया है.  जूलियन अमेजन के वर्षावन में गिर गई थीं और उनका कॉलर बोन टूट गया था. 10 दिनों तक जंगल में मच्छरों और भूख से लड़ते हुए वह एक बड़ी नदी तैरकर पार कर रही थी. तभी वहां से गुजर रहे एक नाविक ने उसे बचा लिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement