नौकरी हो तो ऐसी... बस बॉस को बताना है आज आप क्या पहनें, तनख्वाह करोड़ों में!

इस जॉब में आपको एक शख्स का आउटफिट्स चुनना होगा. मिसाल के तौर पर अगर वो शख्स ऑफिस में जाए तो क्या पहनें, अगर वो किसी पार्टी में जाए तो उसे क्या पहनना चाहिए. इस काम के लिए उसे महीने के करोड़ों दिये जाएंगे.

Advertisement
Representative Image-(AI) Representative Image-(AI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

हर किसी का ड्रीम जॉब का सपना होता है. हर किसी के लिए ड्रीम जॉब के मायने भी अलग-अलग हैं. किसी के लिए ड्रीम जॉब मतलब वो काम जो वो करना चाहता है. किसी के लिए ड्रीम जॉब का ख्वाब ये भी होता है जिसमें ज्यादा से ज्यादा पैसा मिले, काम बेहद आसान हो. ड्रीम जॉब की ऐसी कई परिभाषाओं में एक जॉब के बारे में हम आपको बता रहे हैं, जिसके बारे में आप जानकर हैरान हो जाएंगे.

Advertisement

दरअसल, इस काम के लिए आपको सिर्फ एक शख्स का आउटफिट्स चुनना होगा. मिसाल के तौर पर अगर वो शख्स ऑफिस में जाए तो क्या पहनें, अगर वो किसी पार्टी में जाए तो उसे क्या पहनना चाहिए. इस काम के लिए उसे महीने के करोड़ों दिये जाएंगे.

किसने निकाली ये जॉब एप्लिकेशन

ब्रिटेन के मल्टी-मिलियनेयर बैरी ड्रेविट ने हाल ही में अपने निजी सहायक के लिए जॉब एप्लिकेशन निकाला. जिसमें उन्होंने कहा उन्हें अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को मैनेज करने के लिए एक पर्सनल असिसटेंट की जरूरत है. काम का ब्योरा देते हुए उन्होंने बताया उसका काम रोज उनके लिए कपड़े चुनना, उनके कपड़ों की अलमारी को मैनेज करना होगा. साथ ही अगर वो किसी काम के सिलसिले में सफर पर निकले तो उस दौरान भी साथ चलना होगा.

क्या होगी शिफ्ट टाइमिंग

Advertisement

'द सन' की रिपोर्ट कहती है की जॉब एप्लिकेंट को यूके में रहना होगा. साथ ही उसका आलीशान घर ही में ही रहना  होगा. बैरी ने यह भी बताया कि इस पद के लिए कोई औपचारिक अनुभव की आवश्यकता नहीं है, हफ्ते में दो दिन की छु्ट्टी होगी. सोमवार से शुक्रवार 10 घंटे के लिए काम करना होगा.जहां हफ्ते के 30 से 40 लाख इंडियन रुपए के हिसाब से दिये जाएंगे.

इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. किसी का कहना मैं कब से ऐसी ही जॉब का इंतजार कर रहा था. किसी का कहना है की क्या सच में ही इतना काम करना होगा, ये मामला कुछ और है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement