नौकरी या मेंटल टॉर्चर! 24 घंटे काम, 600 ग्रुप चैट, रिजाइन के बाद महिला ने सुनाई स्टोरी

तांग नाम वाली महिला दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत के नानचोंग में शॉपिंग सेंटर डिजाइन करने वाली एक कंपनी में काम कर रही थी. एक दिन जब उसने नौकरी छोड़ी तो उसे काम से जुड़े ग्रुप चैट्स को छोड़ने में कुल 3 घंटों का समय लगा क्योंकि ये लगभग 600 ग्रुुप्स थे जिनपर वह उपलब्ध रहती थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pexels) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

अक्सर लोग नौकरी में प्रेशर के चलते परेशान रहते हैं. कई लोगों को ऑफिस आवर के बाद भी हमेशा चैट और फोन पर लगे रहना पड़ता है तो कई लोगों को 12-12 घंटे की शिफ्ट करनी पड़ती है. लेकिन चीन में एक महिला की नौकरी का प्रेशर जानकर अच्छे- अच्छे हैरान रह जाएंगे. 

ऑफिस से जुड़े 600 ग्रुप्स में थी महिला

तांग नाम वाली महिला दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत के नानचोंग में शॉपिंग सेंटर डिजाइन करने वाली एक कंपनी में काम कर रही थी. एक दिन जब उसने नौकरी छोड़ी तो उसे काम से जुड़े ग्रुप चैट्स को छोड़ने में कुल 3 घंटों का समय लगा. अब आप सोचेंगे की उसे इसके लिए तीन घंटे का समय कैसे लग सकता है तो जान लीजिए कि दरअसल वह कुल 600 ग्रुप्स में जुड़ी हुई थी. जी हां आपने सही पढ़ा, 600 वी चैट ग्रुप्स. उसने पूरा किस्सा सोशल मीडिया पर सुनाया.

Advertisement

सैकड़ों छोटे बिजनेस क्लाइंट्स के लिए ग्रुप्स

दरअसल, उसने चीन के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप वीचैट पर बड़ी संख्या में ग्रुप्स बनाए थे, क्योंकि सैकड़ों छोटे बिजनेस क्लाइंट्स को इंडिवीजुअल अटैंशन की जरूरत थी. तांग के काम में प्रत्येक स्टोर के लिए डिज़ाइन की जाँच करना और उस पर हस्ताक्षर करना शामिल था, और चैट ग्रुप के जरिए इस प्रोसेस पर डिस्कशन होता था.

24 घंटे रहना पड़ता था ऑनलाइन

उन्होंने कहा कि उन्हें ग्रुप्स के मैसेज का जवाब देने के लिए  24 घंटे अवेलेबल रहना पड़ता था जो बहुत ही स्ट्रेसफुल था. यहां तक ​​कि जब वह किसी सोशल गैदरिंग में जाती थी, तब भी वह अपने साथ एक लैपटॉप लेकर जाती थी और क्लाइंट्स को जवाब देने के लिए हमेशा अवेलेबल रहती थी.

नौकरी में यह मेंटल टॉर्चर वाला अनुभव था

Advertisement

वहीं जब इस महीने की शुरुआत में नौकरी छोड़ने के बाद, तांग ने अपने सभी वर्क चैट ग्रुप्स हटाए तो इस सब में उसे साढ़े तीन घंटे लग गए. उन्होंने कहा- इन सभी ग्रुप्स को छोड़ने के बाद, मुझे काफी आराम महसूस हो रहा है. इतने सारे वर्क चैट ग्रुप्स वर्कप्लेस में प्रेशर को दिखाते हैं. उनकी इस कहानी को डॉयिन पर 9 मिलियन बार देखा गया और ये लोगों को बीच चर्चा का विषय बन गई. तांग ने कहा कि उसका काम दम घुटाने वाला है. इससे जुड़े तांग के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- यह मेंटल टॉर्चर वाला अनुभव है. एक अन्य ने लिखा- मैं इसकी जगह होता, तो मैं पहले ही मैंटली टूट चुका होता.

पहले भी आए ऐसे मामले

2019 में, पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में एक संचार कंपनी में एक एचआर एम्प्लाई को अचानक निकाल दिया गया क्योंकि उसने अपने पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने एम्प्लायर के बारे में पोस्ट शेयर नहीं की थी. कंपनी को उम्मीद थी कि उसके कर्मचारी सोशल मीडिया पर अपना प्रोफ़ाइल बढ़ाने के लिए हर दिन ऐसे पोस्ट करेंगे. निकाले जाने के बाद महिला ने कंपनी को लेबर कोर्ट तक घसीट दिया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement