मॉडल की अस्थियां चुरा रचा रहे शादी, मौत के बाद 'भुतहा विवाह' की प्रथा!

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर (Social Media Influencer) और मॉडल लुओ ने लाइव वीडियो (Live Video) के दौरान कीटनाशक पीकर आत्महत्या (Suicide) कर ली थी. अंतिम संस्कार के बाद लोग उनकी अस्थियां खोज रहे हैं.

Advertisement
फोटो: Luo Xiao Mao Mao Zi/Twitter फोटो: Luo Xiao Mao Mao Zi/Twitter

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST
  • मौत के बाद शादी रचाना चाह रहे लोग
  • अस्थियां चुराते पकड़े गए लोग
  • 'भुतहा विवाह' की है प्रथा

चीन की मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर (Social Media Influencer) और मॉडल लुओ शाओ माओ माओ ज़ी (Luo Xiao Mao Mao Zi) ने पिछले महीने लाइव वीडियो (Live Video) के दौरान कीटनाशक पीकर आत्महत्या (Suicide) कर ली थी. लुओ शाओ अपनी खूबसूरती के लिए फेमस थीं. 

टिकटॉक की तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Douyin पर उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. मौत के महीने भर बाद लुओ एकबार फिर चर्चा में हैं. लेकिन इसकी वजह बेहद 'अजीबोगरीब' है. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

दरअसल, लुओ शाओ की मौत के बाद अब कुछ मर्द उनके साथ 'भूतिया विवाह' (Ghost Marriage) करना चाहते थे. इसके लिए उन्हें अंतिम संस्कार के बाद लुओ की अस्थियों की दरकार थी. ऐसे में अंतिम संस्कार करने वाले कर्मियों ने लुओ की अस्थियां उन लोगों को बेचने का प्लान बनाया, जो उसके साथ ‘भूतिया विवाह’ करना चाह रहे थे.

फोटो: Luo Xiao Mao Mao Zi

कर्मियों ने लुओ शाओ की अस्थियां चुरा ली और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर उन्हें खरीदारों को बेचने की साजिश रची. हालांकि, अस्थियां बेचने से पहले खरीददार और बेचने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया.

जानिए 'भूतिया विवाह' के बारे में... 

Malay Mail की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के कुछ हिस्सों में आज भी Ghost Marriage की परंपरा है, जो करीब 3000 साल पुरानी है. इसमें लोग मृत व्यक्ति के साथ शादी करने की कोशिश करते हैं. उनका मानना ​​​​है कि दिवंगत आत्माओं को भी अपनी संतान की खुशहाल जिंदगी के लिए शादी करने की आवश्यकता है.

Advertisement

आमतौर पर इस परंपरा को माता-पिता द्वारा पूरा किया जाता है जो चाहते हैं कि उनके मृत बच्चों को साथी मिल जाए. चीन में दशकों से इस प्रथा पर प्रतिबंध है. लेकिन बीते कुछ समय एक बार फिर इसको मानने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement