तेज रफ्तार कार की छत और खिड़की से निकलकर नाचने लगे लड़के, VIDEO वायरल हुआ और फिर...

Stunt on Moving Car: मामला बेंगलुरु का बताया जा रहा है. यहां चिक्कजाला ट्रैफिक पुलिस ने स्टंट करने वाले इन लड़कों के खिलाफ विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर बताया है.

Advertisement
पुलिस ने स्टंट करने वालों पर एक्शन लेने की बात कही है (तस्वीर- एक्स) पुलिस ने स्टंट करने वालों पर एक्शन लेने की बात कही है (तस्वीर- एक्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लड़के खतरनाक तरीके से डांस करते दिखाई देते हैं. वो एक तेज रफ्तार कार की छत और खिड़की से बाहर की तरफ निकलकर नाचने लगते हैं. इस दौरान सड़क पर अन्य गाड़ियां भी चलती हुई देखी जा सकती हैं. सड़क पर चल रहे एक अन्य वाहन से इनका ये वीडियो बनाया गया. जिसके बाद इन्हें इनके किए की सजा भी मिली. पुलिस ने सभी पर एक्शन लिया. मामला बेंगलुरु का बताया जा रहा है.

Advertisement

बेंगलुरु की चिक्कजाला ट्रैफिक पुलिस ने स्टंट करने वाले इन लड़कों के खिलाफ विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर बताया है. स्टंट का वीडियो एक्स पर कई लोगों ने साझा किया था. इसे @sageshibbs नाम के अकाउंट से भी शेयर किया गया उसने इसके कैप्शन में लिखा, 'एनएच 7 (हवाई अड्डे की सड़क) पर कुछ लोग अनावश्यक हरकतें कर रहे हैं, कृपया इनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करें!'

चिक्कजाला ट्रैफिक पुलिस ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी. पुलिस ने लिखा, 'मामला संज्ञान में लिया गया है. हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे.' उसी पोस्ट पर एक और कमेंट करते हुए पुलिस ने बताया, 'क्राइम नंबर 158/2023 यू/एस 283.279 आईपीसी और 184 आईएमवी एक्ट. रिपोर्ट की तारीख- 15 दिसंबर 2023. एफआईआर दर्ज कर ली गई है, कार्रवाई शुरू की जाएगी.'

Advertisement

एक अन्य पोस्ट पर जवाब देते हुए पुलिस ने कहा, 'चिक्कजाला ट्रैफिक पीएस में क्राइम नंबर 158/23 में 15 दिसंबर 2023 को मामला दर्ज किया गया था और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.' इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर लोग खूब गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'जिंदगी अनमोल है. शायद इनको नहीं पता, अगर छोटी सी कोई चूक हो जाती तो जान से हाथ धोना पड़ जाता.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'देश में स्टंट बाजों को जड़ से खत्म करने का कोई कानून नहीं होने के कारण, देश में ये निर्दोष लोगों की जान लेने की दुखद आदत है. लापरवाही से आदत खराब हो रही है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement