'अकेली महिलाओं से मिलें...' डेटिंग वाले ये विज्ञापन हुए बैन!

'हजारों यूक्रेनी महिलाओं से मिलें'...'सिंगल्‍स अपना पार्टनर तलाशें, इस तरह के कुछ विज्ञापन ब्रिटेन में एक संस्‍था को आपत्तिजनक लगे. जिसके बाद इन्‍हें बैन कर दिया गया है. यह विज्ञापन कई प्रमुख वेबसाइट पर नजर आ रहे थे.

Advertisement
 SofiaDate के विज्ञापन का स्‍क्रीनशॉट (Credit:  SofiaDate) SofiaDate के विज्ञापन का स्‍क्रीनशॉट (Credit: SofiaDate)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 16 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • डेटिंग से जुड़े कुछ विज्ञापन पर एक्शन
  • विज्ञापन एक राष्‍ट्रीय स्‍तर की वेबसाइट में भी नजर आया

डेटिंग से जुड़े कुछ विज्ञापन में ये दावा किया जा रहा था कि लोग 'अकेली' यूक्रेन की महिलाओं से मिल सकते हैं. जिसे विज्ञापन पर नजर रखने वाली संस्‍था ने आपत्तिजनक करार दिया है और इसे बैन कर दिया. 'न्‍यूज स्‍काई' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, SofiaDate के लिए तीन ऑनलाइन विज्ञापन मई के बाद दिख रहे थे.

SofiaDate एक ऑनलाइन डेटिंग प्‍लेटफॉर्म है. जिनमें यूक्रेनी महिलाओं से जुड़ी हुई बातें दिखाई जा रही थीं. 

Advertisement
ऐसे विज्ञापनों को लेकर मिली थी शिकायत

सबसे पहले यह विज्ञापन Dorset Echo की वेबसाइट पर नजर आया. जहां एक महिला बालकनी में खड़ी हुई है. इस विज्ञापन के साथ कैप्‍शन लिखा है-'यूक्रेनी महिला (हेडिंग). हजारों अकेली यूक्रेनी महिलाओं से मिलें. अकेलेपन के बारे में भूल जाएं. खुद को खुश रखें.' 

ठीक इसी तरह का एक और विज्ञापन एक राष्‍ट्रीय स्‍तर की वेबसाइट में भी नजर आया. जहां Ukrainian की स्‍पेलिंग गलत लिखी हुई थी और लिखा था, 'दुनिया भर के सिंगल्‍स अपना आदर्श पार्टनर तलाशें'.  

इस मामले में ब्रिटेन की The Advertising Standards Authority (ASA) को तीन शिकायत मिलीं. जिसे ASA ने काफी गंभीर अपराध माना है. 

Molly-Mae Hague का Instagram पोस्‍ट हुआ बैन 
इसी बीच Love Island की स्‍टार रहीं और बाद में उद्यमी बनीं Molly-Mae Hague को ASA ने बैन कर दिया है. दरअसल, एक पोस्‍ट को वह यह साबित नहीं कर पाईं कि वो विज्ञापन है.

Advertisement

Molly-Mae Hague कपड़ों की कंपनी की क्रिएटिव डायरेक्‍टर हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने ASA से Molly-Mae Hague के पोस्‍ट के संबंध में शिकायत की थी. यूजर का यह मानना था कि पोस्‍ट में 'कमर्शियल इंटेंट (व्‍यवसायिक इरादा)' स्‍पष्ट नहीं है.  

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement