'मनिके मगे हिते' पर इस शख्स ने बजाई ऐसी धुन, मुग्ध हो गए लोग, वीडियो वायरल

अब मशहूर हस्तियों से लेकर आम सोशल मीडिया यूजर तक हर कोई इस गाने पर फुट-टैपिंग कर गाने का अपना वर्जन लेकर सामने आ रहा है.

Advertisement
गाना फिर हुआ वायरल गाना फिर हुआ वायरल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST
  • 'मनिके मगे हिते' पर इस शख्स ने बनाई ऐसी धुन, हुआ वायरल
  • श्रीलंकाई गायिका योहानी दिलोका का है गाना

श्रीलंकाई गायिका योहानी दिलोका डी सिल्वा द्वारा गाए गए गाने 'मनिके मगे हिते' लोगों को खूब पसंद आया था यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था. YouTube पर इस गाने को रिलीज़ हुए कई महीने हो चुके हैं, लेकिन गाने की लोकप्रियता अभी भी कम नहीं हुई है.

अब मशहूर हस्तियों से लेकर आम सोशल मीडिया यूजर तक हर कोई इस गाने पर फुट-टैपिंग कर गाने का अपना वर्जन बना रहे हैं. 

Advertisement

ऐसे में एक शख्स ने घाटम (एक तरह का घड़ा) वाद्य यंत्र पर गाने की धुन बजाते हुए खुद का एक वीडियो साझा किया है. अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. धुन इतना मधुर है कि उसे आपको बार-बार सुनने को मन होगा.

उज्जवल कुमार द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में उन्हें मनाली की एक घाटी में बैठे कर घाटम बजाते हुए दिखाया गया है.

यहां सुनिए वो गाना

गायिका योहानी की सुरीली आवाज और घाटम की धुन ने इस गाने को एक बार फिर से लोगों के बीच मशहूर बना दिया है. वीडियो में शख्स के बगल में बहते नदी के कल-कल की आवाज ने धुन को और भी आकर्षक कर दिया है.

'माणिके मगे हिते' सतीशन रथनायका का 2020 का सिंहल गीत है. योहानी के इस गाने के नए वर्जन को इसी साल मई महीने में रिलीज किया गया था जिसके बाद यह वैश्विक स्तर पर वायरल हुआ था.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement