अपना माइक बंद करो...मीटिंग के बीच लड़की से हुई बड़ी गलती, बॉस का मैसेज देख उड़े होश

हाल में एक महिला ने अपने ऑफिस की ऑनलाइन मीटिंग का ऐसा किस्सा शेयर किया कि वायरल हो गया. उन्होंने मीटिंग का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसमें महिला ने बताया कि मीटिंग के बीच में उनके बॉस के एक मैसेज से वह कैसे हैरान रह गईं.

Advertisement
बॉस ने मीटिंग के बीच में किया मैसेज बॉस ने मीटिंग के बीच में किया मैसेज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

कोरोना काल के समय से ही जब वर्क फ्रॉम होम का कॉन्सेप्ट चर्चा में आया तो कई मजेदार वीडियो वायरल हुए. इसमें घर से काम करते हुए ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कई ऐसी चीजें हुईं जो चर्चा में आ गईं.  ऐसा ही कुछ हाल में एक ऑनलाइन मीटिंग के दौरान हुआ.

'अब मैं मुसीबत में हूं...'

28 साल की वंदना जैन नाम की एक महिला ने सोशल मीडिया पर एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने अपनी ऑफिस की ऑनलाइन मीटिंग की तस्वीर शेयर की. इसमें मीटिंग के स्क्रीन के साथ चिप्स का पैकेट रखा है और  एक ग्रुप चैट है. फोटो के कैप्शन में वंदना ने लिखा है- मीटिंग के बीच में बॉस ने ये मैसेज किया, अब मैं मुसीबत में हूं. 

Advertisement

'प्लीज अपना माइक म्यूट करो, तुम्हारे...'

उन्होंने बताया कि वह घर पर बैठकर ऑफिस की ऑनलाइन मीटिंग अटैंड कर रही थीं. इस दौरान उनके मैनेजर ने ग्रुप चैट पर उन्हें कुछ ऐसा लिखा कि वह हैरान रह गईं. दरअसल वंदना का माइक ऑन था और उससे कुछ आवाज आ रही थी जो मीटिंग में हर किसी को सुनाई दे रही थी. वंदना के मैनेजर ने चैट में लिखा था- प्लीज अपने माइक म्यूट करो, तुम्हारे चिप्स खाने का आवाज हर किसी को सुनाई दे रही है. 

'तुमने तो लॉकडाउन की याद दिला दी...'

वंदना के इस ट्वीट पर लोगों ने खूब मजेदार कमेंट किए. एक शख्स ने लिखा- कोई बात नहीं अगली बार पॉपकॉर्न खाना, आवाज नहीं आएगी. एक अन्य ने लिखा- ये रिमांइडर है कि जल्दी ही तुम्हारी मीटिंग सीईओ के साथ होनी है. एक यूजर ने लिखा- तुमने तो लॉकडाउन के दिनों की याद दिला दी. 

Advertisement

पत्नी ने पीछे से आकर कर लिया किस

बता दें कि ऑनलाइन मीटिंग के कई वीडियो पहले भी वायरल हुए हैं. कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें घर में वीडियो कॉनफ्रेंसिंग पर बैठे शख्स की पत्नी ने पीछे से आकर उन्हें किस कर लिया था. महिला का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उसका पति मीटिंग में है और वहां मौजूद  सभी लोगों ने उनकी हरकत को देखा है. वहीं एक अन्य वीडियो में ऑफिस मीटिंग के बीच में एक कर्मचारी की छोटा बच्चा आकर शैतानी करने लगता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement